बड़ी खबर : 150 विद्यार्थी टपकती छत के नीचे पढऩे मजबूर : छात्रावास की अव्यवस्था देख दंग रह गए सांसद कुलस्ते

सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने किया एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण, स्टूडेंट को दूसरे भवन पहुंचाने और भवन की मरम्मत कराने दिए निर्देश
मंडला, यश भारत। निवास विकासखंड के पिपरिया एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में
चार साल से छात्र-छात्राएं जर्जर भवन में अध्ययन कर रहे हैं। भवन की स्वीकृति के बाद भी भवन का निर्माण शुरू नहीं हो सका है। जब सांसद छात्रावास पहुंचे तो अव्यवस्था देखकर दंग रह गए। तत्काल अधिकारियों को निर्देश देकर दूसरे भवन में छात्राओं को पहुंचाने और भवन की मरम्मत करने के निर्देश दिए। मामला निवास विकासखंड के पिपरिया में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का है। जहां चार साल बाद भी भवन का निर्माण शुरू नहीं हो सका है। गौरतलब है कि एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के लिए आरक्षित होते हैं।
इन स्कूलों में छात्रों को आवास, भोजन और पाठ्य पुस्तकें मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती हैं। इसके साथ ही साथ इन स्कूलों में छात्रों के लिए खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों और कैरियर मार्गदर्शन के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। लेकिन जब सरकार के द्वारा संचालित इस योजना की जमीनी हकीकत देखी गई तो मामला कुछ और ही सामने आया। निवास विकासखंड के पिपरिया ग्राम में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जिसमें कक्षा सातवीं से लेकर दसवीं तक के लगभग 150 छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं। जिन्हें यहां फैली अव्यवस्थाओं से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
बेंच बिछाकर सोने को रहे मजबूर
लगातार हो रही बारिश से अध्यनरत छात्र-छात्राओं की छत टपक रही है। कमरे में पानी भर रहा। छात्र-छात्राओं के बिस्तर से लेकर सभी कपड़े पानी से गीले हो गए हैं। मजबूरन छात्र-छात्राएं बरामदे में बेंच बिछाकर सोने को मजबूर हैं। इतना ही नहीं कुछ कमरों के छत का छज्जा भी गिरने लगा है। अधिक बारिश में क्लास रूम जलमग्न हो जाते हैं। जिसकी जानकारी जब पिपरिया ग्राम पहुंचे सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को लगी तो वह एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पहुंचे और वहां की व्यवस्थाएं देखी और बच्चों से व शिक्षकीय स्टाफ से वन टू वन चर्चा की तो बहुत सी अव्यवस्थाएं सामने आईं। उन्होंने अव्यवस्थाएं देख नाराजगी जाहिर करते हुए निवास एसडीएम शाहिद खान को मौके पर बुलाया और उच्च अधिकारियों को जल्द ही समस्याओं का निराकरण करने की बात कही। लगभग एक घंटे तक शिक्षकीय स्टाफ और छात्र-छात्राओं से चर्चा की और समस्याओं को सुना। उनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भाजपा नेता यतींद्र मोहन विश्वकर्मा, राकेश रजक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
नहीं है नई बिल्डिंग
वही वर्तमान प्रभारी प्राचार्य डीके गुप्ता ने बताया की वर्ष 2020 में सेंक्शन हुआ बिल्डिंग न होने के कारण वर्तमान में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का संचालन पिपरिया हायर सेकंडरी के पुराने स्कूल की बिल्डिंग से किया जा रहा है। यदि नई बिल्डिंग का निर्माण कराया जाए तो विद्यार्थियों को एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी और वे अपना अध्ययन पूरी तन्मयता से कर सकेंगे।
दूसरे स्कूल में की रहने की व्यवस्था
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की टपकती छत और अव्यवस्थाओं को देखते हुए विद्यार्थियों को दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है। छात्राओं को हायर सेकंडरी स्कूल भवन तो छात्रों को करौंदी स्थित बैगा आश्रम में शिफ्ट किया गया है। ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। जिले में मंडला के सेमरखापा, सिझौरा, घुघरी, नारायणगंज और पिपरिया पर एकलव्य विद्यालय संचालित हैं। जिसमें नारायणगंज और पिपरिया में भवन का निर्माण नहीं हो सका है।
इनका कहना हैं….
यह पुरानी बिल्डिंग है जो बारिश के कारण टपक रही है। एकलव्य आवासीय विद्यालय की नवीन बिल्डिंग के लिए जमीन चिन्हित की जा चुकी है। जिसका शीघ्र ही निर्माण कार्य आरंभ भी होने वाला है। फिलहाल बच्चों को दूसरे भवन में शिफ्ट करा दिया गया है। वर्तमान में विद्यार्थियों की सुविधाएं कैसे बढ़ाई जा सकती हैं इसके लिए उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद मंडला
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पिपरिया में छत से पानी रिसाव की जानकारी मिलते ही मौके पर जानकारी ली है। फिल हाल छात्र-छात्राओं को दूसरे भवन में रहने की व्यवस्था की गई है। बिल्डिंग का मेंटनेंस का कार्य भी जल्द पूर्ण कराया जाएगा।
शाहिद खान, एसडीएम निवास
उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर हमने कुछ बच्चों को बैगा आश्रम करौंदी और कुछ बच्चों को पिपरिया की हायर सेकंडरी शाला में शिफ्ट कराया है। जब तक बिल्डिंग की मररमत पूरी नहीं हो जाती वहीं भोजन और रहने की व्यवस्था की जाएगी।
शोभा अय्यर, बीईओ निवास