भोपालः अलग-अलग इलाकों में युवक-युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

भोपालः अलग-अलग इलाकों में युवक-युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
भोपाल,यशभारत। राजधानी के दो अलग-अलग थाना इलाके में श्यामला हिल्स और गांधी नगर थाना क्षेत्रों में दो युवकों/युवतियों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस दोनों ही मामलों में आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए सक्रिय रूप से जांच कर रही है।
झुग्गी बस्ती में युवती ने लगाई फांसी
श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झुग्गी गंगा नगर में रहने वाली मनीषा अहिरवार (उम्र 25 वर्ष) ने मंगलवार को अपने निवास पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जेल कॉलोनी में युवक ने की आत्महत्या
इसी तरह, दूसरी घटना गांधी नगर थाना इलाके की आई 8 जेल कॉलोनी में हुई। यहां अभिषेक (उम्र 22 वर्ष) नामक युवक ने अपने कमरे के अंदर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने बताया कि दोनों ही मामलों में आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। दोनों मामलों में पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मर्ग कायम कर लिया है और परिजनों तथा आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है ताकि आत्महत्या के पीछे की सही वजह सामने आ सके।







