भोपाल
भोपाल पुलिस ने सुलझाया नकबजनी का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार

भोपाल पुलिस ने सुलझाया नकबजनी का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार
भोपाल, यश भारत: बाग सेवनिया थाना पुलिस ने नकबजनी के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की गई दो लाइसेंसी रिवाल्वर और दो आईफोन भी बरामद किए हैं।
घटना का विवरण
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति रिवाल्वर बेचने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने अतीक खान उर्फ आसू खान (उम्र 28) को लहारपुर से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक रिवाल्वर, तीन जिंदा कारतूस और एक आईफोन 6 बरामद हुआ।
वहीं अतीक से पूछताछ के बाद, पुलिस ने दूसरे आरोपी अफजल अली (उम्र 32) को शाहजहानाबाद से धर दबोचा। उसके पास से दूसरी रिवाल्वर और एक आईफोन 7 बरामद हुआ।







