जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

भोपाल कमिश्नर पवन शर्मा और IAS अजीत कुमार दिल्ली में देंगे सेवाएं, MP कैडर के 4 अफसरों की जिम्मेदारी बदली 

IAS New Posting: भोपाल संभाग के आयुक्त पवन शर्मा और वित्त विभाग के सचिव अजीत कुमार भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाएंगे। केंद्रीय कार्मिक विभाग ने बुधवार, 7  अगस्त को इस संबंध में आदेश जारी किया है। एमपी कैडर के 4 अफसरों के कामों में बदलाव किया गया है।

MP कैडर के IAS को केंद्र में मिली यह जिम्मेदारी  

IASबैच नवीन पदस्थापना 
दीप्ति गौड़1993सीईओ नेशनल हेल्थ अथॉ​​रिटी
पवन शर्मा1999रक्षा विभाग में ज्वाइंट सेक्रेटरी
अजीत कुमार2002ECI में डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर
छवि भारद्वाज2008डीओपीटी में ज्वाइंट सेक्रेटरी
वी किरण गोपाल2008नेशनल हेल्थ अथारिटी में ज्वाइंट सेक्रेट्री
नंदकुमारम2008सीईओ नेशनल ई गवर्नेंस डिवीजन

MP कैडर के यह IAS भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर 

  • MP कैडर के IAS अधिकारी अनुराग जैन, अलका उपाध्याय, आशीष उपाध्याय, मनोज गोविल, पंकज अग्रवाल, वीएल कांताराव, आशीष श्रीवास्तव, नीलम शमी राव, दीप्ति गौड़ मुखर्जी, पल्लवी जैन गोविल, हरिरंजन राव, नीतेश व्यास, फैज अहमद किदवई, केरोलिन खोंगवार देशमुख पहले से केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं। अब पवन शर्मा और अजीत कुमार भी दिल्ली प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे।
  • MP कैडर के आकाश त्रिपाठी, राहुल जैन, ज्ञानेश्वर पाटिल, संकेत भोंडवे, विकास नरवाल, जेपी आइरिन सिंथिया, शशांक मिश्रा, स्वाती नायक, नंदकुमारम, षणमुगा मिश्रा, विशेष गढ़पाले, विजय कुमार जे, रूही खान व आशीष भार्गव भी केंद्र में सेवाएं दे रहे हैं। नंदकुमारम और छवि भारद्वाज मसूरी में पदस्थ थीं। जिन्हें अब दिल्ली में पदस्थ किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel