भोपाल के अजीज और जबलपुर के अल्लारखा ने अपनाया सनातनी धर्म सदर काली मंदिर में मंत्रों के साथ हुई प्रक्रिया
हिंदू धर्मसेना के बैनर तले हुआ आयोजन

जबलपुर,यशभारत। शनिवार को सदर काली मंदिर मेें हिंदू धर्म सेना के नेतृत्व में 2 मुस्लिम युवकों ने धर्म परिवर्तन पर सनातन धर्म को अपनाया और अपनी खुशी जाहिर की। इस मौके पर पंडितों की उपस्थिति रही जिनकी मौजूदगीे में मंत्रोच्चार के माध्यम से दोनों युवकों को हिंदू धर्म में शामिल किया गया। इस संबंध में खुद की इच्छा से सनातन में शामिल होने वाले अजीज ने बताया कि वह अब अनय ठाकुर हो चुका है और उसे बेहद खुशी है। जब अजीज से पूछा गया कि उसने ऐसा किसकी प्रेरणा से किया है तो अजीज उर्फ अनय का कहना था कि उनके पूर्वज हिंदू थे और उसने पढ़ाई भी हिंदी माध्यम में की है तभी से वह सोचता रहता था। वहीं हिंदू धर्मसेना अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने कहा कि आज दो युवकों की घर वापसी हुई है और वे भी खुश हैं। श्री अग्रवाल के अनुसार जब से 22 जनवरी में अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है तभी से देश का माहौल सनातनी हो गया है। जानकारी के अनुसार रविवार को भोपाल निवासी अजीज और जबलपुर निवासी अल्लारखा ने सनातनी को अपनाया है।