जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

तोड़फोड़ मामले में कांग्रेस विधायक मावई पर FIR:गुर्जर महाकुंभ में भड़काऊ भाषण देने का आरोप

ग्वालियर कलेक्ट्रेट में तोड़फोड़ के मामले में कांग्रेस विधायक राकेश मावई पर FIR दर्ज की गई है। मुरैना विधायक मावई पर आरोप है कि उन्होंने गुर्जर महाकुंभ में भड़काऊ भाषण दिया, जिससे भड़के समाज के लोगों ने तोड़फोड़ की। मावई के साथ ही उत्तर प्रदेश के सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान, बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर, मध्यप्रदेश कांग्रेस के महासचिव साहब सिंह गुर्जर समेत करीब 700 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

केस दर्ज होने के बाद भोपाल में राकेश मावई ने दैनिक भास्कर से चर्चा की। पीसीसी पहुंचे कांग्रेस विधायक ने कहा, ‘मैंने ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल को वीडियो भेज दिया है। मैंने सिर्फ आयोजकों, अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद… बस यही बोला। इसके बाद मैं उठकर चल दिया था। मैं निर्दोष हूं।’

बता दें कि 25 सितंबर को ग्वालियर में फूलबाग चौराहे पर गुर्जर महाकुंभ हुआ था। इसमें देशभर से गुर्जर समाज के लोग शामिल हुए थे। समाज के लोगों ने कुछ मांगें भी रखी थीं। कोई अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं आया तो वे भड़क गए। उन्होंने चक्काजाम कर दिया। पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की। करीब 500 से ज्यादा लोग कलेक्ट्रेट पहुंच गए। यहां भी जमकर उत्पात मचाया अफसरों की 50 से ज्यादा गाड़ियां तोड़ दी थीं।

उपद्रव के दौरान सैकड़ों वाहनों में तोड़फोड़ की गई थी।
उपद्रव के दौरान सैकड़ों वाहनों में तोड़फोड़ की गई थी।

सफाई में कहा- प्रशासन की लापरवाही और बाहरी लोगों के कारण हुआ उपद्रव

राकेश मावई ने कहा- इस उपद्रव के लिए दो लोग दोषी हैं। पहला प्रशासन- अधिकारियों को यह बात पता थी कि यहां 20 हजार लोगों की भीड़ है तो भी वे ज्ञापन लेने नहीं आए। एडीएम या एसडीएम को आना चाहिए था। वहां से कलेक्ट्रेट दो किलोमीटर दूर है। ग्वालियर में जब-जब बड़ी भीड़ इकट्ठी होती है, पैदल मार्च होता है, तब-तब ऐसी घटनाएं होती हैं।

मावई बोले- तोड़फोड़ और हंगामे के लिए दूसरे नंबर पर बाहरी लोग जिम्मेदार हैं। मुझे कहने में संकोच नहीं कि जो नेता बाहर से आते हैं, चाहे वह दिल्ली के हों, हरियाणा, राजस्थान से आए हों.. समाज को गुमराह करने का काम करते हैं। भड़काने का काम करते हैं। यह गलत है क्योंकि ग्वालियर-चंबल में हर जाति, वर्ग का एक-दूसरे से रिश्ता है। सभी मिलकर काम करते हैं। बाहर के लोग यहां समाज को बांटने का काम करते हैं। जातियों को बांटने का काम करते हैं। इसकी मैं निंदा करता हूं।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button