ATM से मोबाइल के throw निकाल सकते हैं पैसा,जानिए क्या है प्रोसेस जाने पूरी डिटेल्स। मौजूदा टाइम में बैंकिग सेंक्टर में कुछ न्यू बदलाव देखने को मिलते हैं। अब इन्हीं रोज के बदलावों मे अब न्यू बदलाव ATM मशीन से पैसे निकालने को लेकर हैं। जिसमे पहले जहां पर ATM पैसै निकालने के लिए आपको हर रोज ATM कार्ड या फिर डेबिट कार्ड की आवश्यकता होती थी। अब आप बिना इसके ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। अब हमारे देश के सबसे बड़ें बैंक SBI ने अपने ग्राहकों के लिए बिना जिसके भी कार्डलेस ट्राजैक्शन कर सकते हैं। जो कि हमारे देश के सबसे बड़ें बैंक SBI और BOB अपने ग्राहकों के लिए इंटरऑपरेबल कैश विड्रॉल की फैसेल्टी को चलु कर दिया गया है। सहुलियत के शुरु होने के बाद आप बिना कार्ड के भी पैसों को निकाल सकते हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ATM से मोबाइल के throw निकाल सकते हैं पैसा,जानिए क्या है प्रोसेस जाने पूरी डिटेल्स

ATM से मोबाइल के throw निकाल सकते हैं पैसा,जानिए क्या है प्रोसेस जाने पूरी डिटेल्स

जानिए इंटरऑपरेबल कार्डलेस सेवा
अब ये इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश निकालने की सुविधा का उपयोग करके आप यूपीआई सुविधा का प्रयोग करके किसी भी बैंक के ATM से नकदी निकाल सकते हैं। जैसे कि यदि आपका खाता Union Bank of India में है। लेकिन पास में सिर्फ SBI का ATM है तो आप UPI क्यूआर कैश का प्रयोग करके किसी भी बैंक के इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश ATM से पैसा निकाल सकते हैं। ATM की स्क्रीन पर एक सिंगल यूज क्यूआर कोड के द्वारा ट्रांजैक्शन कर पाएंगे। यूजर्स UPI अप्लीकेशन पर पेश स्कैन और पेमेंट की सुविधा का प्रयोग करके आसानी से पैसा निकाल सकते हैं।
ATM से मोबाइल के throw निकाल सकते हैं पैसा,जानिए क्या है प्रोसेस जाने पूरी डिटेल्स

कैसे काम करती है ये सेवा
अब वहीं अगर आप मान लें कि आपका SBI खाता है। अगर आप बैंक के ATM से UPI का इस्तेमाल करके नकद पैसा निकालने की सोच रहे हैं तो आपको मोबाइल बैंकिग सुविधा के साथ अपने मोबाइल हैंडसेट पर SBI योनो या योनों लाइट ऐप इंस्टॉल करना होगा। अब आपको ATM की स्क्रीन पर क्यूआर कैश को चुनें। आपके पास नकदी निकालने के लिए 2 हजार रुपये और 4 हजार रुपये के दो ऑप्शन दिखते हैं। अपनी जरुरतों के मुताबिक एक ऑप्शन चुनें और योनों ऐप में क्यूआर कैश निकलाने का ऑप्शन इस्तेमाल करके ATM की स्क्रीन पर दिख रहा क्यूआर कोड को स्कैन करें। इसके बाद ATM से नकद पैसे निकल जाएंगे। BOB और दूसरे बैंक अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप के द्वारा से भी UPI की सुविधा का इस्तेमाल करके नकदी निकालने की समान सुविधा भी उपलब्ध की जाएगी।

कितना निकाल सकते हैं पैसा
अब आपको बता दें UPI ATM की सुविधा के द्वारा आप हर मंथ अधिकतम 1 लाख रुपये निकाल सकते हैं। ऐसा इसलिए क्यों कि RBI की गाइडलाइ के मुताबिक UPI के द्वारा हर मंथ सिर्फ 1 लाख रुपये तक का लेनदेन किया जा सकता है। बहराल इस सुविधा का उपयोग करके निकासी पर बैंकों के द्वारा एक लिमिट भी लगाई गई है। जैसे कि UPI सुविधा का इस्तेमाल करके, BOB के ग्राहक हर रोज 5 हजार रुपये की निकासी सीमा के साथ हर एक खाते से दो ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
ATM से मोबाइल के throw निकाल सकते हैं पैसा,जानिए क्या है प्रोसेस जाने पूरी डिटेल्स

ग्राहकों को मिलेगा इतना लाभ
अब ये न्यू फैसेलिटी से आपकी सेफ्टी में इजाफा भी होगा। जिसके साथ ही आप कभी भी कहीं भी बिना कार्ड के पैसा निकाल पाएंगे। एक्सपर्ट के मुताबित अब लोग अब मोबाइल के द्वारा भुगताने करने के आदी हो गए हैं। अब वह UPI के द्वारा अपने मोबाइल से ही पैसा निकला पाएंंगे। वहीं यदि आपका ट्रांजैक्शन किसी वजह से फेल हो जाता है तो सात दिनों के भीतर पैसा वापस मिल जाएगा।
यह भी पढ़े
RBI ने चालू किया यह नियम अब सेविंग अकाउंट में रख सकते कितना पैसा जाने पूरी डिटेल्स
RBI New Facility ग्राहकों को दी नई सुविधा,मोबाइल के जरिये निकाल सकते ATM से पैसे जाने डिटेल्स
ATM से मोबाइल के throw निकाल सकते हैं पैसा,जानिए क्या है प्रोसेस जाने पूरी डिटेल्स