जबलपुर में ऑनलाइन पेमेंट फंसने के विवाद पर पेट्रोल पंप पर हथियारबंद युवकों ने मचाया तांडव

जबलपुर, यशभारत। बुधवार की रात रानीताल स्थित पेट्रोल पंप पर अज्ञात हथियारबंद युवक पहुंचे और पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान मौके पर लाठियों और रॉड से चली मारपीट से पंप पर पेट्रोल भराने पहुंचे लोग भी दहशत में आ गए। करीब 5 मिनट तक पंप पर यह हंगामा चलता रहा। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप भराने आए एक युवक से पंप कर्मी की कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद उक्त युवक अपने साथियों के साथ आ धमका। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। पेट्रोल पंप संचालक की ओर से पुलिस को सूचना भी दी गई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोप सहरोज कुरैशी समेत अन्य युवकों को हिरासत में ले लिया है।
दहशत में पेट्रोल पंप कर्मी
पंप पर कार्यरत रामचरण द्विवेदी ने बताया कि रात में दो युवक टेंक फुल कराने आए थे, पेट्रोल भर जाने के बाद उन्होंने ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कही लेकिन ट्रांसजेक्शन हो नहीं पा रहा था, वाहन में पेट्रोल भरा जा चुका था, ऐसे में उनसे पैसे मांगे गए तो वे भड़क गए, युवक ने पैसे तो दे दिए लेकिन फिर कुछ हथियारबंद लोगों के साथ आया और काफी मारपीट की। दो कर्मचारी मनीष और शरद भी घायल हुए हैं।