डेंगू निरोधक जागरूकता रैली : बीमारी से रोकथाम के लिए प्रभावित गांवों में किया जाएगा सर्वे

दमोह । मध्यप्रदेश में डेंगू निरोधक जागरूकता अभियान शुरू हो गया है। इसी के तहत दमोह में शुक्रवार को सीएमएचओ सरोजनी जेम्स और मलेरिया विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने रैली निकाली और शहरवासियों को डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक रहने का प्रयास किया।
सीएमएचओ जेम्स ने बताया कि जागरूकता अभियान शुरू हुआ है। एक माह के लिए विशेष अभियान के तहत डेंगू प्रभावित गांव में लारवा सर्वे किया जाएगा। इसके अलावा पूरे जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम लार्वा का सर्वे करेंगे। जहां भी इस तरह डेंगू का लारवा पाया जाएगा। वहां दवा का छिड़काव कराया जाएगा।
रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है, ताकि वह इस गंभीर बीमारी से सचेत रहें। अपने आसपास सफाई रखें। उन्होंने कहा वैसे तो सभी जानते हैं लेकिन मैं फिर भी बताना चाहती हूं कि डेंगू साफ पानी में पनपता है, जो कहीं एक जगह स्थिर हो जाता है। बारिश का मौसम चल रहा है लोग इस बात का ध्यान रखें कि उनके आसपास पानी जमा ना हो।
डेंगू संक्रमण होने पर होते हैं यह लक्षण
डेंगू की बीमारी होने पर व्यक्ति को तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों मे दर्द जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं।