मछली परिवार के साथ सांसद, मंत्री और विधायकों के वीडियो एआई से बनाने का दाबा

मछली परिवार के साथ सांसद, मंत्री और विधायकों के वीडियो एआई से बनाने का दाबा
-जनप्रतिनिधियों ने पुलिस में की मामले की शिकायत
भोपाल, यशभारत। राजधानी में लव जिलाद, दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग के साथ एमडी ड्रग और अवैध हथियारों की तस्करी जैसे गंभीर आरोप में घिरे शारिक मछली और उसके परिवार के साथ सांसद, मंत्री और विधायक के वीडियो एआई से एडिट कर सोशल मीडिया वॉयरल किए गए हैं। इसका बात का खुलासा सांसद आलोक शर्मा कल मीडियो के सामने किया था। इस मामले में तीनों जनप्रतिनिधियों ने भोपाल पुलिस को लिखित में शिकायत की है। जिसकी जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक शारिक मछली और उसके परिवार के सदस्यों के साथ राज्यमंत्री कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा, हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग और पूर्व संगठन मंत्री जितेंद्र लिटोरिया के साथ वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वॉयरल हुए थे। सांसद आलोक शर्मा ने कल मीडिया के सामने खुलासा करते हुए बताया कि कुछ लोगों ने एआई टूल की मदद से वीडियो एडिट कर उन्हें सोशल मीडिया पर वॉयरल कराया है। जिसमें भी यह सब काम किया है, उसकी शिकायत भोपाल सायबर सेल में की गई है। साथ ही सांसद ने वीडियो वॉयरल करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह एक घंटे कमिश्नर कार्यालय के सामने बैठ गए तो उनका क्या होगा। इसलिए इस तरह के वीडियो एआई टूल से एडिट कर ना डाले। पुलिस अफसरों का कहना है कि जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि करीब बीस दिन पहले ही पूरे मामले की शिकायत की गई है।







