जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

कृषि विज्ञान केन्दृ द्वारा सरसवां गांव में गांधी जयंती पर उधर पौधारोपण किया

जबलपुर  यश भारत। 2 अक्टूबर 2023 को कृषि विज्ञान केन्दृ जबलपुर द्वारा सरसवां गांव विकासखंड पनागर में 154 वी गांधी जयंतीके अवसर पर स्वच्छता ही सेवा व वृक्षारोपण का आयोजन किया गया मुख्य अतिथी मा.कुलपति डा. पी. के. मिश्रा जी ने गांधी जी को नमन कर स्वच्छता व वृक्षारोपण के महत्व को बताया आपने शाला परिसर में सफाई व वृक्षारोपण वरिष्ठ अधिकारियों के साथ किया इस अवसर पर संचालक विस्तार सेवायें , संचालक शिक्षण, अधिष्ठाता संकाय कृषि अभियांतृकी, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, DSW,,वरिष्ठ वैज्ञानिक के वी के डा. रश्मि शुक्ला व अन्य   वैज्ञानिक व कालेज व स्कूल विद्याथी,कृषिअधिकारी गांव वासी गांव के सरपंच कृषक व महिलायें लगभग 150 उपस्थित रहे

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button