देश

गंभीर के बाद यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत ने भी बीजेपी से मांगा राजनैतिक वीआरएस

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

नई दिल्ली, यशभारत। आने वाले आम चुनाव में बीजेपी 370 और एनडीए के लिए 400 पार का नारा लेकर आगे बढ़ रही है। इसी बीच शनिवार को बीजेपी के दो सांसदों ने आलाकमान को राजनैतिक वीआरएस देने का अनुरोध कर दिया। शुरुआत पूर्वी दिल्ली से सांसद और क्रिकेटर गौतम गंभीर ने की तो दोपहर तक पूर्व बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत ने भी आलाकमान को राजनैतिक जिम्मेदारियों से मुक्त करने की रिक्वेस्ट कर दी।

सर्वश्रेष्ठ सांसद का मिल चुका है खिताब
बता दें कि जयंत सिन्हा को फरवरी में ही सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार दिया गया था। जयंत सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर ट्वीट किया कि मेरा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से निवेदन है कि मुझे चुनावी दायित्वों से मुक्त करें। मैं ग्लोबल क्लाइमेट चेंज से जुड़े भारत और दुनिया में चल रहे काम पर फोकस करना चाहता हूं। मैं पार्टी के इकोनॉमिक और गवर्नेंस से जुड़े काम करता रहूंगा। बीते 10 साल में मुझे देश और हजारीबाग के लोगों के लिए काम करने का मौका मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने जो मौके दिए, उसके लिए आभारी हूं।

Related Articles

Back to top button