सिहोरा में अफ्रीकन स्वाइनफीवर चार और सुअरों की मौत

जबलपुर यशभारत। अफ्रीकन स्वाइन फीवर रोग की पुष्टि के बाद चर्चा में आए सिहोरा में आज सुबह फिर चार सुअरों की मौत से दहशत फैल गई। लोगो को डर था कि इनकी मौत कहीं अफ्रीकन स्वाइन फीवर से ही न हुई हो। मृत सुअरों से आती दुर्गन्ध और सड़ांध मारते गंदगी के अंबार से लोग दहशत में आ गए। लोगों ने नगर पालिका को सूचना दी, पर समाचार लिखे जाने तक गंभीरता नहीं बरती गई। पालिका प्रशासन की ये लापरवाही ऐसे समय में आर्श्चजनक है, जब कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने संबंधित बीमारी के चलते सिहोरा में अलर्ट घोषित किया है हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह उपजेल ज्वालामुखी क्षेत्र के पास दो सुअरों और सकरी मोहल्ला खितोला बायपास के पास दो और सुअरों के शव लोगो ंने देखा। इन चारों की मौत से सिहोरा में दहशत और हड़कंप की स्थिति रही। उल्लेखनीय है कि इससे पूव वार्ड क्रमांक एक मोती वार्ड एवं वार्ड क्रमांक तीन सावरकर वार्ड में सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फीवर रोग की पुष्टि होने पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर सूकर पालन स्थलों को रोग उद्भेद का एपिसेन्टर घोषित किया है।
बरती जा रही लापरवाही
इस गंभीर स्थिति में भी प्रशासनिक लापरवाही आश्चर्यजनक है। संबंधित बीमारी के तहत सुअरों में तेज बुखार और लाल चटटे के लक्षण पाये जहाते हैं, और उनकी मौत हो जाती है। ये बीमारी अफ्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि करती है। कुछ माह पहले ही शहर के कई और इलाकों में कई जगहों पर सुअरों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गत दिवस कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन सिहोरा में अलर्ट घोषित किया है। कलेक्क्टर ने इन स्थलों के एक किलोमीटर की परिधि को इन्फेक्टेड जोन और आस-पास की 9 किलो मीटर की परिधि को सर्विलांस जोन घोषित किया है। अब जबकि फिर से चार सुअर मरे हैं, तब आशंका व्यक्त की जा
रही है कि कहीं इनकी मौत भी तो अफ्रीकन स्वाइन फीवर से नहीं हुई है।