जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

आरडीयू केंटीन में दिन दहाड़े बदमाशों ने पटके बम, दहल गया क्षेत्र, 2 बम फूटे

बाइक सवार बदमाशों का कारनामा

 

जबलपुर, यशभारत। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के पास स्थित कैंटीन में दिनदहाड़े बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दनादन 3 बम पटके । दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात एवं धमाकों से पूरा क्षेत्र दहल उठा। कैंटीन के पास खड़े कुछ छात्रों ने बदमाश युवकों को पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन वह तेजी से शहर की ओर भाग निकले। आरडीयू क्षेत्र में बम फेंकने की सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस कैंटीन संचालक एवं कर्मचारियों से , पूछताछ कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। कैंटीन का संचालन एक भाजपा नेता कर रहे हैं, जबकि ठेका इंदौर की किसी कंपनी के नाम पर है।


जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 12 बजे प्रशासनिक भवन के नजदीक स्थित कैंटीन में अज्ञात बदमाशों ने सुअरमार 3 फेंके। 2 बम फटे जिसके धमाके से 7 विश्वविद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। बम के धमाके से कैंटीन के पास रखा कुछ सामान क्षतिग्रस्त हो गया, किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की चोट या हत् आहत होने की खबर नहीं है। चूंकि कैंटीन का कार्य हाल ही शुरू किया गया था, इसके चलते फिलहाल विद्यार्थियों का वहां आना-जाना नहीं है। बम चलने की आवाज 7 सुनकर मौके पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं की भीड़ जमा हो गई। छात्रों ने कहा कि बाहर से आकर कोई बदमाश बम फेंककर चला जाता है और सिक्योरिटी वालों को वारदात होने के बाद खबर मिलती है। कैंटीन की ओर लगे सीसीटीवी कैमरे भी रामभरोसे ही है। शायद ही पुलिस को आरडीयू के कैमरों से कोई सुराग मिल सके। मौके पर चर्चा है कि बम फेंकने वाले बदमाशों का कैंटीन संचालक या कर्मचारियों से कोई विवाद रहा होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button