दुर्गा पंडाल में हादसा : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए दो युवक, एक की मौत – एक घायल

20 सितंबर 2025 की रात करीब 11:36 बजे शारदा चौक स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने बने दुर्गा पंडाल में बड़ा हादसा हो गया। गौड़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने बताया की दुर्गा समिति के सदस्य पंडाल का गेट और लोहे के पाए खड़े कर रहे थे, तभी एक पाया ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। करंट लगते ही सभी सदस्य झटके से इधर-उधर गिर पड़े और अफरा-तफरी मच गई। हादसे में छुई खदान निवासी 27 वर्षीय शिवम ठाकुर पुत्र भान सिंह उर्फ भानु प्रताप सिंह ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि झटका लगते ही शिवम नाली किनारे सड़क पर जा गिरा और उसके सिर के पीछे गंभीर चोट आई। इलाज के लिए अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं 24 वर्षीय अभिषेक मस्कुले पुत्र रामलाल मस्कुले, निवासी ग्राम तुमरीपार थाना धूमा, जिला सिवनी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जानकी रमन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही थाना गढ़ा पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी। यह हादसा एक बार फिर दुर्गा पंडालों में बिजली सुरक्षा मानकों और आयोजकों की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।







