AAJ KA RASHI FAL:- सिंह- नए कार्य को शुरू करने से पहले किसी अनुभव भी व्यक्ति से सलाह अवश्य ले
दिन मंगलवार
मेष करियर को लेकर आज आपका दिन उछाल लेकर आ सकता है अति उत्साह से बचे
वृषभ दिन भागदौड़ भरा रहने वाला है थकान महसूस कर सकते हैं
मिथुन किसी बात को लेकर पिता से अनबन हो सकती है अतः सोच विचार कर बात करें
कर्क आज का दिन तरक्की के नए मार्ग खुलेगा राजनीति में कार्यरत लोग सफलता हासिल कर सकते हैं
सिंह नए कार्य को शुरू करने से पहले किसी अनुभव भी व्यक्ति से सलाह अवश्य ले
कन्या दिन स्वास्थ्य के मामले में कमजोर रहने वाला है अतः सेहत का विशेष ध्यान रखें
तुला आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है कार्य क्षेत्र में प्रशंसा भी मिल सकती है
वृश्चिक उधार लेने व देने से बचे किसी भी तरह के निवेश में सोच समझकर आगे बढ़े
धनु माता-पिता के आशीर्वाद से आज तरक्की मिलना संभव है
मकर खर्चो पर नियंत्रण रखने की अति आवश्यकता है बेवजह फिजूल खर्चों से बचे
कुंभ स्वास्थ्य के लिए हाथ से दिन कमजोर रहेगा सेहत का ध्यान रखें
मीन रुका हुआ कार्य पुन शुरू हो सकता है और सफलता मिलने की पूरी-पूरी संभावना है