ग्वालियरजबलपुरमध्य प्रदेश

सीवर चैंबर में गिरने से एक युवक की मौत : दर्दनाक हादसा देखकर राहगीरों की कांप गई रूह

हादसे में दो युवक घायल

ग्वालियर|  नगर निगम की लापरवाही से शहर में खुले पड़े सीवर चैंबर लोगों की जान ले रहे हैं ग्वालियर के आनंद नगर इलाके में निर्माणाधीन सीवर चैंबर में रात के अंधेरे में बाइक सवार तीन युवक गिर पड़े जिनमे एक युवक की मौत हो गईl और एक गंभीर घायल हुआ है, रात में इलाके में अंधेरा होने के कारण बाइक सवार को निर्माणाधीन खुला चैंबर नहीं दिखने के कारण यह हादसा हुआ है,घटना से गुस्साए लोगों और स्थानीय पार्षद ने निगम प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

दरअसल ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना इलाके के आनंद नगर मार्ग पर सीवर चैंबर का निर्माण किया जा रहा है लेकिन यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है और ना ही निर्माणाधीन सीवर चैंबर के आसपास बेरीकेडिंग की गई है रात तकरीबन 12:30 के करीब इलाके में स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण अंधेरा होने से सिकंदर कंपू निवासी शहीद हाफिज की बाईक इस खुले सीवर चैंबर की चपेट में आ गई जिसमें शाहिद और उसके दो साथी घायल हो गए बाद में जब उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया तो शहीद को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि एक अन्य उसका साथी गंभीर रूप से घायल है,शाहिद के साथ बाइक पर मौजूद उसके तीसरे साथी बादशाह ने बताया कि मैं अपने साथियों के साथ रात 12:00 बजे के बाद लक्ष्मण तलैया इलाके में फर्नीचर का काम करके वापस सिकंदर कंपू अपने घर लौट रहे थे लेकिन आनंद नगर मार्ग पर अंधेरा होने के कारण उन्हें सीवर चैंबर का गड्डा नहीं दिखाई दिया जिसके कारण सीवर में उनकी बाइक चली गई जिसमें उसके साथी शहीद की मौत हुई है और एक साथी का सर फटने से वह गंभीर घायल है देर रात हुए इस घटनाक्रम से इलाके के लोगों में काफी आक्रोश है हादसे में मृत युवक नगर निगम एमआईसी सदस्य शकील मंसूरी का भांजा बताया गया है स्थानीय पार्षद पीपी शर्मा का कहना है कि अमृत योजना के तहत यहां सीवर लाइन का काम किया जा रहा था लेकिन सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए थे ना तो बैरिकेडिंग लगाई गई थी और ना ही रेडियम पट्टी लगाई गई थी इलाके में स्ट्रीट लाइट भी बंद थी ऐसे में निगम और बिजली प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि सीवर लाइन का गड्ढा खुदा होने के कारण देर रात यह हादसा हुआ है फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया है और मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button