पौन इंच बारिश ने तरबतर किया शहर कुछ समय के लिए अस्त-व्यस्त हुई व्यवस्थाएं
शाम को हुई बारिश से परेशान हुए श्रद्धालु लेकिन उल्लास में कमी नहीं

जबलपुर यश भारत। विदा लेते मानसून के दौरान हुई बारिश ने बीती शाम शहर को तरबतर कर दिया जिसके कारण देवी दर्शनों के लिए निकले श्रद्धालुओं को कुछ समय के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन बावजूद इसके लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई और जैसे ही पानी थमा एक बार फिर श्रद्धालुओं की भीड़ दुर्गा उत्सव समितियां के पास एकत्र हो गई। हालाकि इस दौरान शहर के कुछ इलाकों में जहां तेज बारिश हुई जिनमें रांझी आधारताल कंचनपुर आदि के क्षेत्र शामिल रहे तो दूसरी तरफ बहुत सी जगह पर हल्की-फुल्की बारिश दर्ज की गई।

स्थानीय मौसम कार्यालय प्रभारी डीके तिवारी के अनुसार मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक तक जहां 1180.4 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई थी वही उसके बाद बीते 24 घंटे में 14.8 मिलीमीटर करीब पौन इंच वर्षा दर्ज हुई। हालांकि मौसम प्रभारी का कहना था कि बीते शाम के बाद से जो बारिश दर्ज की गई है वह वर्षाकाल से हटकर शीत ऋतु में दर्ज की जाएगी। क्योंकि मौसम विज्ञान के अनुसार 30 सितंबर को वर्षा काल समाप्त हो चुका है। आने वाली 24 घंटे में हल्की-फुल्की बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया गया है।







