देहज प्रताडऩा के चलते नवविवाहिता ने की थी खुदकुशी

देहज प्रताडऩा के चलते नवविवाहिता ने की थी खुदकुशी
-पति और मामा ससुर के खिलाफ केस दर्ज
भोपाल, यशभारत। पिपलानी इलाके में एक नवविवाहिता ने दहेज प्रताडऩा के चलते खुदकुशी की थी। उसे उसका पति अपने मामा के भडक़ाने पर उसे दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर प्रताडि़त करता था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति और मामा ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
एसीपी गोविंदुपरा अदीति भावसार ने बताया कि पुराना शिव नगर आनंद नगर निवासी सोनिया शाक्य पति विकास उर्फ विक्की (28) गृहणी थी। करीब दो साल पहले उसकी शादी हुई थी। गत 8 सितंबर को उसने अपने अपने से विवाद होने के बाद घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मामले की जांच में सामने आया था कि शादी के बाद से पति विकास उर्फ विक्की अपने मामा तरूण कोली के भडक़ाने पर शादी के वक्त मायके से कम दहेज लाने की बात को लेकर अक्सर विवाद कर मारपीट करता था। इस कारण एक बार विवाहिता श्यामपुर दोहरा स्थित अपने मायके चली गई थी, लेकिन मायके वालों के समझाने पर वापस अपनी ससुराल आ गई थी। इसके बाद भी पति अक्सर उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करता था, इस बात का जिक्र उसने अपने भाई व मां से किया था। इस बात से परेशान होकर उसने खुदकुशी की है। मृतका के मायके पक्ष ने भी पुलिस को दिए अपने बयानों में दहेज प्रताडऩा के आरोप लगाए थे। जांच के बाद पुलिस ने कल रात आरोपी पति विकास और मामा ससुर तरूण के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया। हालांकि पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।







