पिता ने 4 बेटों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, बच्चों ने बचने की कोशिश की तो बाहों में जकड़ा

फरीदाबाद, हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ मंगलवार को एक व्यक्ति ने अपने चार मासूम बेटों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले पिता ने बच्चों को कोल्ड ड्रिंक और चिप्स भी दिलाए थे। ट्रेन नजदीक आते ही बच्चों ने बचने का प्रयास किया, लेकिन पिता ने उन्हें अपनी बाहों में जकड़ लिया और एक साथ ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पारिवारिक कलह बनी वजह:
यह पूरा मामला बल्लभगढ़ क्षेत्र का बताया जा रहा है। बिहार के रहने वाले 45 वर्षीय मनोज महतो की अपनी पत्नी प्रिया से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी। मंगलवार सुबह दोनों के बीच फिर कहासुनी हुई, जिसके बाद मनोज महतो ने बच्चों को पार्क ले जाने की बात कहकर घर छोड़ दिया।
दर्दनाक अंत:
पुलिस के अनुसार, रेलवे स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर पहले मनोज महतो को रेलवे ट्रैक पर चलते हुए देखा गया था। वह दो बच्चों को कंधे पर उठाए हुए था और दो बच्चों का हाथ पकड़े हुए था। लोको पायलट ने दूर से कई बार हॉर्न बजाया, लेकिन महतो ट्रैक से नहीं हटा। जैसे ही ट्रेन नजदीक आई, बच्चों ने भागने की कोशिश की, लेकिन महतो ने उन्हें अपनी बाहों में कसकर जकड़ लिया। अपराह्न करीब 12 बजकर 55 मिनट पर वह अपने चार बेटों – पवन (10), करु (9), मुरली (5) और छोटू (3) – के साथ चलती ट्रेन के सामने कूद गया।सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को ट्रैक से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पंचकूला की घटना की यादें ताजा:
इस घटना ने हाल ही में पंचकूला में हुई सामूहिक आत्महत्या की घटना की यादें ताजा कर दी हैं, जहाँ कुछ दिन पहले एक ही परिवार के 7 लोगों ने आत्महत्या कर ली थी। मृतकों में प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी रीना, उनके तीन बच्चे और प्रवीण के माता-पिता शामिल थे। प्रारंभिक जांच के अनुसार, परिवार ने जहर खाकर आत्महत्या की थी और मौके से बरामद दो सुसाइड नोट में प्रवीण मित्तल ने कर्ज और आर्थिक तंगी को आत्महत्या का कारण बताया था। वह परिवार मूल रूप से हिसार के बरवाला का रहने वाला था, लेकिन पिछले 12 साल से पंचकूला में रह रहा था।फरीदाबाद की इस घटना ने एक बार फिर पारिवारिक कलह और आर्थिक परेशानियों के गंभीर परिणामों पर विचार करने को मजबूर कर दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।