
गोरखपुर चौकी क्षेत्र के जीआरसी (GRC) ट्रेनिंग सेंटर के अंदर नाले में एक व्यक्ति का शव उतराता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह लाश करीब 7 से 8 दिन पुरानी बताई जा रही है, जिसके चलते शव बुरी तरह से सड़-गल गया है।जीआरसी ट्रेनिंग सेंटर में मौजूद लोगों ने नाले में लाश देखकर तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही, चौकी प्रभारी प्रभाकर सिंह परमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा।पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
हर एंगल से जाँच जारी:
चौकी प्रभारी प्रभाकर सिंह परमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें जीआरसी ट्रेनिंग सेंटर के नाले में एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है।
हालांकि, मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह लाश किसकी है और व्यक्ति की मौत किन परिस्थितियों में हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।







