इंदौरकटनीग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

चिकित्सा के क्षेत्र में अपोलो हॉस्पिटल की शुरुआत होना बड़ी बात, मुख्यमंत्री, कैंसर यूनिट, लिनेक मशीन व महाकौशल की प्रथम पेट स्कैन का किया उद्घाटन

जबलपुर यश भारत। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नवनिर्मित अपोलो हॉस्पिटल में कैंसर यूनिट और महाकौशल की प्रथम अति आधुनिक लिनेक व पेट स्कैन मशीन का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा हॉस्पिटल परिसर में श्री राधाकृष्ण जी की मूर्ति के प्रतिस्थापना कार्यक्रम में शामिल हुए तथा हॉस्पिटल का भ्रमण कर अपोलो हॉस्पिटल में आधुनिक मशीनों व व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने की। लोकसभा सांसद आशीष दुबे, राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मिकि, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायकगण सुशील तिवारी इंदु, अशोक रोहाणी, लखन घनघोरिया, नीरज सिंह, संतोष बरकड़े, भाजपा महानगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, भाजपा ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष राजकुमार पटेल विशिष्ट अतिथि के साथ अपोलो हॉस्पिटल के डायरेक्टर सौरभ बड़ेरिया राजीव बड़ेरिया व डॉ शोभित बड़ेरिया सहित पूरा स्टॉप मौजूद था। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा अपोलो हॉस्पिटल से शुरुआत होना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है इस अस्पताल में सभी प्रकार की सुविधा मौजूद है हार्ट से लेकर MRI जैसी व्यवस्थाएं अस्पताल में है उन्होंने अपोलो हॉस्पिटल के सौरभ बड़ेरिया सहित पूरे स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में पूरा परिवार बेहतर ढंग से कम कर रहा है और यह काम तब संभव है जब आप पर भगवान का आशीर्वाद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App