
जबलपुर यश भारत।अति. पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा के द्वारा जोनल कार्यालय जबलपुर मे जबलपुर जोन के डी.आई.जी., एस.पी. कीं आगामी विधान सभा चुनाव एवं त्यौहार के परिपेक्ष्य में कानून व्यवस्था की समीक्षा हेतु बैठक ली गई।अति. पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा के द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव के संबंध मे सभी को निर्देशित किया गया कि सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी आदर्श आचरण संहिता का पालन करें एवं इस संबंध मे निर्वाचन आयोग एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा समय-समय पर दिये गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जावें। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, म.प्र. भोपाल द्वारा जबलपुर मे आयोजित बैठक मे दिए गए निर्देशों का पालन किया जावें। चुनाव के संबंध मे प्राप्त शिकायतों पर गंभीरतापूर्वक एवं तत्परता से कार्यवाही की जावें। चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने हेतु अधीनस्थ थानों, वल्नरेबल एरिया एवं क्रीटिकल मतदान केन्द्र क्षेत्र का भ्रमण कर आसूचना संकलन करावें।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
असमाजिक तत्वों के खिलाफ करें वैधानिक कार्यवाही
अवैध शराब,आर्म्स हथियार ,मादक पदार्थ बेचने,परिवहन करने वालों के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर, उनके विरूद्व वैधानिक कार्यवाही करने एवं कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त आर्म्स लायसेंसी की सूची के अनुरूप सभी लायसेंसी आर्म्स को थानों मे जमा कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। ऐसे अपराधिक तत्व जो चुनाव मे बाधा उत्पन करा सकते है की पहचान कर उनके विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करें और साथ-साथ कठोर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर उन्हे अंतरिम एवं अंतिम बाउंड ओवर कराये जावें, जिससे साम्प्रदायिक सोहाद्र बना रहे। सभी पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण के दौरान वहॉ रहने वाले गणमान्य नागरिको से मिलकर उनका कानून व्यवस्था कायम रखने मे सहयोग लिये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अभियान चलाकर थानों मे लंबित गिरफ्तारी, स्थाई वारंट एवं फरार अपराधी की तलाश कर उन्हे गिरफ्तार किया जावें।

चैक पोस्ट पर सख्ती से हो चैकिंग-अंतर्जिला एवं अंतर्राज्यीय स्थित चैक पोस्ट पर सर्तकतापूर्वक एवं सख्ती से चैकिंग कर संदिग्ध वाहनों की तलाशी कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। यह ध्यान रखा जावें कि आम जनता को चैकिंग के दौरान अनावश्यक परेशानी न हो, चैकिंग के दौरान आम जनता से अच्छा व्यवहार किया जावें।
सोशल मीड़िया पर हो पैनी निगाह
आगामी चुनाव एवं त्यौहारों के परिप्रेक्ष्य में कानून व्यवस्था स्थिति की समीक्षा कर निर्देशित किया गया कि त्यौहारों के दौरान सर्तकता बरती जावे, किसी भी प्रकार का आर्म्स लायसेंसी आर्म्स एमुनेशन लेकर न घूमे।सोशल मीड़िया पर पैनी निगाह रखी जावे, साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने वाले अथवा धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले लोगों, असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्यवाही करें। कुछ शरारती तत्व साम्प्रदायिक सोहाद्र बिगाडने के लिये वीडियों को मोर्फ भी करा सकते है, इस पर पैनी निगाह रखने हेतु डी.एस.बी. एवं सोशल मीडिया यूनिट को सतर्क रहने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में आमजन को जागरूक किया जावें कि वे ऐसे किसी मैसेज, वीडियों की सत्यता जाने बिना उस पर विश्वास न करें।
विसर्जन स्थलों पर हो पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था
आगामी त्यौहार जैसे नवरात्रि, दशहरा, प्रतिमा विसर्जन पर निकलने वाले जुलूस एवं आयोजित कार्यक्रमों के दौरान पर्याप्त पुलिस बल लगाने व यातायात परिवर्तन कर आमजन को सूचित करने, प्रतिमा,मूर्ति विसर्जन के दौरान तालाब, नदी इत्यादि विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था लगाने, लाईट की व्यवस्था कराने, लोगों को गहराई मे न जाने के संबंध मे अवगत कराने, डूबने से बचाने हेतु जैसे गोताखोर, लाईफ जैकेट इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।
त्यौहारों में यातायात व्यवस्था हो सुदृढ़
आगामी त्यौहारों दशहरा, धनतेरस, दीपावली इत्यादि के दौरान बाजारों ,मार्केट मे आमजन के भ्रमण करने एवं खरीदी करने निकलने से भीड-भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस व्यवस्था लगाई जाकर पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया। त्यौहारों के दौरान शहर मे बडे वाहनों के शहर मे प्रवेश नहीं करने, यातायात डायवर्ट करनें हेतु निर्देशित किया गया।
विस्फोटक नियम के अनुरूप हो पटाखों के भंडारण
रहवासी स्थानों पर पटाखों के भंडारण न हो इस हेतु पटाखा लायसेंस दुकानों एवं पटाखा बनाने वालों को चैक करने व पटाखा दुकानों पर आगजनी से बचाव हेतु आवश्यक सुरक्षा उपकरण होने की जांच करने हेतु निर्देशित किया गया। विस्फोटक नियम के अनुरूप मैगजीन एवं विस्फोटक रखने के स्थानों को चैक करने हेतु निर्देशित किया गया।
थाने में उपलब्ध हो पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम
थानो मे उपलब्ध बलवा सामग्री जैसे हेलमेट, जाली, बाडी गार्ड, टियर स्मोक गन व सैल इत्यादि की समीक्षा कर उन्हे दुरूस्त कर ड्यूटी मे पुलिस अधिकारियों को अपने साथ रखने हेतु निर्देशित किया गया।
शीघ्र न्यायालय चालान हो पेश
लंबित अपराधों की समीक्षा कर अपराधियों को तत्काल विधि अनुसार गिरफतार करने व शीघ्र न्यायालय चालान पेश करने व अपराधों पर नियंत्रण करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
सी.एम. हेल्पलाईन की शिकायतों का जल्द हो निराकरण
जनता द्वारा सी.एम. हेल्पलाईन मे निराकरण हेतु दर्ज शिकायतो में शिकायतकर्ता से चर्चा करने, जनता की समस्या का समय पर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। थाने मे आने वाले पीडित व्यक्ति, शिकायतकर्ता एवं आम जनता से संवेदनशील व्यवहार कर उनकी रिपोर्ट सहानुभूतिपूर्वक सुनने, उनकी सूचना पर तत्परता से कार्यवाही कर उन्हे सुरक्षा का एहसास कराने हेतु निर्देशित किया गया।
अवैध मादक पदार्थ के व्यापारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के आदेश
अवैध मादक पदार्थ गांजा, स्मैक, प्रतिबंधित नशीली दवा अनाधिकृत रूप से बेचने,खरीदने,उपयोग करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही कर इनके प्रकरणों का शीघ्र विचारण कराया जाकर सजा दिलाने के संबंध मे निर्देश दिये गये।
यातायात दुर्घटना रोकने हेतु जिलों मे जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश
यातायात दुर्घटनाओं की समीक्षा पर सडक दुर्घटना में कमी लाये जाने हेतु जिले में घटित यातायात दुर्घटनाओं का विश्लेषण, वर्गीकरण कर, यातायात दुर्घटनाए किन स्थानों पर एवं किस समय मे अधिक हो रही है ऐसे स्थानों को चिन्हित कर घटना केे कारणों को ज्ञात कर उनका निराकरण, संबंधित विभाग/एजेंसी से समन्वय कर कराये जाने के निर्देश दिये गये। यातायात दुर्घटना रोकने हेतु जिलों मे जन जागरूकता अभियान चलाने, जगह-जगह पर यातायात दुर्घटना संबंधी जानकारी प्रदर्शित करन, तेज गति व नशे मे वाहन नहीं चलाने हेतु, यातायात दुर्घटना रोकने हेतु जिलों मे जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये।सभी को निर्देशित किया गया कि वे अपने अधीनस्थ थानों में त्यौहारों के चुनाव के दौरान गत समय मे लगाई गई व्यवस्था का अध्ययन करें व उसके अनुरूप सुधारात्मक कदम उठायें। जिले मे पदस्थ सभी अधिकारी आपस मे समन्वय रखें, किसी भी कानून व्यवस्था स्थिति की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुॅचकर उसे नियंत्रित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।
इन अधिकारियों की रही उपस्थिति
इस दौरान बैठक में डी.आई.जी. जबलपुर आर.आर.एस. परिहार, डी.आई.जी. छिंदवाडा सचिन अतुलकर, पुलिस अधीक्षक सिवनी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा विनायक वर्मा, पुलिस अधीक्षक कटनी अविजीत कुमार रंजन, पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक पांडुर्णा राजेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।