जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

80 साल के बुजुर्ग के माथे पर घुसी लोहे की 15 सेंटीमीटर राड

नेताजी सुभाषचंद्रबोस मेडिकल के ईएनटी विभाग में हुआ सफल आॅपरेशन

 

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल के ईएनटी विभाग में 80 साल के बुजुर्ग के माथे पर घुसी 15 सेंटीमीटर लोह की राड का सफल आॅपरेशन किया गया। घर पर चल रहे बिल्डिंग काम के दौरान बुजुर्ग की आंख ऊपर वाले हिस्से पर लोहे की राड घुस गई थी। परिजनों ने बुजुर्ग को इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया परंतु किसी ने भी आॅपरेशन नहीं किया, सभी ने जबलपुर नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में जाने की सलाह दी। जिसके बाद परिजन सोमवार की सुबह मेडिकल के ईएनटी विभाग पहंुचे जहां बुजुर्ग का सफल आॅपरेशन हुआ।

33

इस संबंध में मेडिकल ईएनटी विभाग की प्रमुख डाॅक्टर कविता सचदेवा ने बताया कि तेंदूखेड़ा देवरी निवासी 80 वर्षीय घनश्यान सेन के माथे के बांये तरफ करीब 15  सेंटीमीटर लोहे की राड घुसी हुई थी। बुजुर्ग के साथ यह घटना घर पर चले रहे बिल्डिंग काम के दौरान हुई थी। परिजनों ने जानकारी दी कि राड काफी लंबी थी जिसे कटवाया गया था और उस वक्त काफी खून बह रहा था।

32

जबड़े तक पहंुची राड, दिखना हुआ बंद

डाॅक्टर कविता सचदेवा ने बताया कि लंबी राड माथे से लेकर जबड़े तक पहंुची गई थी, मरीज को काफी तकलीफ हो रही थी। यहां तक कि जब उसे राड घुसी थी तो आंखों से दिखना बंद हो गया था। फिलहाल मरीज का सफल आॅपरेशन कर राड को बाहर निकाल दिया गया है परंतु अभी मरीज को आंखों में ज्यादा लाइट नजर आ रही है। इसलिए उसे कुछ दिन के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सफल आॅपरेशन को पूरा करने में डाॅक्टर अनरूद्व, डाॅ राशि, डाॅक्टर दीपांकर और डाॅक्टर प्रतीक्षा का विशेष सहयोग रहा।

34 copy

 

बचना मुश्किल लग रहा था
परिजनों ने डाॅक्टरों को बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ पूरा परिवार मकान निर्माण के कार्य में जुटा हुआ था, मरीज का पैर पिसलने की वजह से उसके सिर पर राड घुस गई। जिस वक्त राड घुसी हुई थी उस वक्त मरीज के सिर से इतना खून निकल रहा था कि उसे बचा पाना मुश्किल से लग रहा था। परंतु परिजनों ने सबसे पहले स्थानीयस्तर पर इलाज कराकर निकल रहे खून को बंद कराया फिर मेडिकल जबलपुर लेकर आए।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App