जबलपुरमध्य प्रदेश

2024 : कुल 69 दिन विवाह मुहूर्त

- फरवरी में सर्वाधिक 17 दिन बजेंगी शहनाईयां, होंगे फेरे

जबलपुर, यशभारत। खरमास के कारण अब मकर संक्रांति के बाद 15 जनवरी से फिर से विवाह मुहूर्त की शुरूआत होगी। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष भी विवाह के मुहूर्त काफी कम रहे और घर का पंडित अरुणोदय पंचांग के अनुसार अगले साल 2024 में भी कुल 69 दिन विवाह मुहूर्त के बन रहे हैं। खरमास 16 दिसम्बर से शुरू गया है जो अगले साल 14 जनवरी तक रहेगा तो दूसरा 2024 में 15 मार्च से 16 अप्रेल तक मीन राशि की संक्रांति होने के कारण होगा। इसके कारण इस दौरान विवाह समारोह नहीं होंगे। इसके बाद 18 अप्रेल से विवाह के मुहूर्त शुरू होंगे। सबसे ज्यादा लग्न मुहूर्त फरवरी 2024 में 17 दिन पड़ रहे हैं।
ज्योतिषाचार्य लोकेश व्यास के अनुसार शुभ मुहूर्त और कुंडली मिलान कर की गई शादियां सफल होती हैं। ऐसी शादियों में व्यक्ति के जीवन में सदैव सुख, समृद्धि और शांति बनी रहती है। उ वे कहते हैं कि शादियां के लग्न मुहूर्त देखते समय गुरु और शुक्र ग्रह का अच्छी स्थिति में होना जरूरी होता है। इनमें से एक भी यह अस्त होने या खराब स्थिति में होने पर उस तिथि में विवाह का मुहूर्त नहीं बनता है। ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि वर्ष 2024 में 23 अप्रैल से 30 जून के बीच शुक्र ग्रह अस्त होने के कारण विवाह कार्य नहीं होगा। इसके अलावा 15 मार्च से 16 अप्रैल के बीच मीन राशि की संक्रांति होने के कारण खरमास रहेगा और शादी-विवाह इस दौरान नहीं हो सकेगा।
नए साल में शादी-मुहूर्त

जनवरी 16,17,18, 20,21,22, 27, 28, 29, 30, 31 (11 दिन)

फरवरी 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 12, 13, 14,17, 18,
25, 26, 27, 29 (17 दिन)

मार्च 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 11, 12 (9 दिन)

अप्रैल 18, 19, 20, 21, 22 ,23 (6 दिन)

जुलाई 2,3, 4, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15 (10 दिन)

नवंबर 17,18,22,23,24,25.26.28 (8दिन)
दिसंबर-2,3,4,5,9,10,11,14

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu