इंदौरग्वालियरजबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

क्रिकेटर शिखर धवन का आयशा मुखर्जी से तलाक : कोर्ट ने माना- पत्नी ने मानसिक क्रूरता की

दिल्ली के एक फैमिली कोर्ट ने क्रिकेटर शिखर धवन को आयशा मुखर्जी से तलाक की मंजूरी दे दी। कोर्ट ने माना कि आयशा ने शिखर के साथ मानसिक क्रूरता की।

कोर्ट ने तलाक याचिका में धवन के आरोपों को इस आधार पर मंजूरी दी कि आयशा ने या तो इनका विरोध नहीं किया या फिर वे खुद का बचाव करने में विफल रहीं। धवन उम्र में आयशा से दस साल छोटे हैं। जज हरीश कुमार ने माना कि आयशा ने धवन को बेटे से एक साल तक दूर रखकर उन्हें मानसिक यातना झेलने को मजबूर किया। हालांकि, कोर्ट ने बेटे की स्थायी कस्टडी पर फैसला नहीं दिया।

Related Articles

Back to top button