दिव्यांगो के प्रति संवेदनशीलता दिखाए पुलिस : संदीप रजक आयुक्त नि:शक्तजन
आयुक्त निःशक्तजन मध्यप्रदेश संदीप रजक द्वारा ओमती थाना कन्ट्रोल रूम नव निर्मित भवन का किया निरीक्षण
जबलपुर, यशभारत। आयुक्त नि:शक्तजन संदीप रजक ने आज ओमती थाना कन्ट्रोल रूम के नव निर्मित भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त रजक के द्वारा थाने के अधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान निर्देशित किया गया कि-पुलिस ट्रेनिंग हॉल में साईन लेग्वेज की बेसिक ट्रेनिंग कराये जायें। ताकि दिव्यांगजन की समस्याओं को पुलिस के द्वारा समझा एवं सुलझाया जा सके। साथ ही समस्त श्रेणी के दिव्यांगजन का प्रशिक्षण भी दिलाया जावे। विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगजन विशेष रूप से बौद्धिक दिव्यांगजनों के साथ घटित होने वाली घटनाओं के प्रति पुलिस विभाग में संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाना आवश्यक है। निरीक्षण उपरांत केंट थाना का निरीक्षण भी किया गया एवं उक्त थाने के अधिकारियों को भी दिव्यांगजन के घटित घटनाओं में बेहद संवेदनशीलता के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। एसपी श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के साथ एसपी कार्यालय में बैठक में आयुक्त श्री रजक ने कहा कि सभी थानों में दो व्हील चेयर हों साथ ही सभी थानों में रैंप रेलिंग, ब्रेल साइनेज की व्यवस्था की जाए।
आयुक्त श्री रजक द्वारा रामलीला मैदान घमापुर स्थित नवनिर्मित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र भवन का निरीक्षण भी किया गया और संबंधित अधिकारियों को दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के बेहतर संचालन के निर्देश दिये। उन्होंनें कहा कि भवन के कक्षों व अन्य विशेषज्ञों के कक्षों में लगने वाले उपकरणों के क्रय किये जाने हेतु लिस्ट बनाकर प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाये। भवन में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं तथा दिव्यांगजन के लिये लिफ्ट की सुविधा सुनिश्चित करने के लिये भारत सरकार की सिपडा योजना के तहत प्रपोजल भारत सरकारी को भेजे जाने के लिये निर्देशित किया । उन्होनें भवन के छत पर भीतर की ओर बने हुए लाफ्ट पर सीमेंट के घोल से कांच ‘लगवाए जाएं ताकि चोरी की संभावनाओं को कम किया जा सके।
आयुक्त श्री रजक के द्वारा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के अधिकारी तथा समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि जिला अस्पताल में प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को आयोजित होने वाले मेडिकल बोर्ड में डीडीआरसी के विषय विशेषज्ञ ही जावे तथा प्रशासनिक अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में ही उपस्थित रहकर जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र संचालित करें। विभिन्ना निर्देश जारी किये गये, उक्त भवन में 04 दिव्यांगजनों को 03 ट्राई साइकिल व कान की एक मशीन का वितरण किया गया। साथ ही सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण जिला कार्यालय भी इसी भवन में संचालित किया जावे। इस दौरान श्री आशीष दीक्षित प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण भी उपस्थित थे।