जबलपुरदेशमध्य प्रदेश

कांच घर जुलूस में हवाई फायरिंग का मामला, नेताओं व पुलिस प्रशासन की सूझबूझ से टला टकराव, मंच पर आमने सामने खड़े होकर लखन घनघोरिया–अंचल सोनकर ने दी सौहार्द की सीख, एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा बने सूत्रधार

लखन बोले “मां भगवती सबको सद्बुद्धि दें”, अंचल ने कहा “मतभेद हो सकते हैं पर समाज सेवा में हम साथ हैं”

जबलपुर यश भारत। दशहरा पर्व के अवसर पर निकाले जा रहे कांच घर जुलूस में उस समय अफरातफरी मच गई जब दो राजनीतिक धड़े आमने-सामने आ गए। बहस बढ़ते-बढ़ते स्थिति इतनी गर्मा गई कि हवाई फायरिंग तक की आवाज सुनाई दी। सूत्रों के अनुसार यह फायरिंग समर्थकों के बीच हुए विवाद के दौरान हुई। हालांकि प्रशासन ने अब तक इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

तनाव को काबू में करने के लिए स्थानीय नेता मंच पर पहुँचे। लखन घनघोरिया ने मां भगवती का आशीर्वाद शहर पर बनाए रखने की अपील की और कहा कि समाज में शांति सर्वोपरि है। वहीं अंचल सोनकर ने कहा — “हमारे बीच विचारों में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन समाज और क्षेत्र की सेवा में हम हमेशा साथ हैं।”

उनके इस बयान पर घनघोरिया ने भी सहमति जताते हुए कहा कि “अंचल भैया की बातों का सम्मान करते हुए मां भगवती से यही प्रार्थना करते हैं कि सभी को सद्बुद्धि दें।” दोनों नेताओं ने अपने-अपने समर्थकों से संयम बरतने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की। इस दौरान अंचल सोनकर ने यह भी कहा कि “कुछ लोग हैं जो हम दोनों के बीच गलतफहमियाँ पैदा करने की कोशिश करते हैं, लेकिन हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे।”

पूरे घटनाक्रम में एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा सूत्रधार बने। उन्होंने दोनों पक्षों को शांत कराते हुए मंच पर ही गीत गुनगुना दिया — “आपस में प्रेम करो मेरे देशप्रेमी।” उनका यह अंदाज़ तनाव तोड़ने का कारण बना और चंद मिनटों में माहौल बदल गया। दोनों मंचों से एक साथ “मां जगदंबे” के जयकारे गूंजने लगे और पूरा इलाका भक्तिमय वातावरण में डूब गया।

पुलिस बल मौके पर तैनात रहा और हालात पर कड़ी नज़र रखे हुए है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दशहरा उत्सव सामान्य रूप से संचालित हो रहा है और स्थिति नियंत्रण में है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button