जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
सीएम राइज विद्यालय दमोह में कलेक्टर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने किया विद्यार्थियों के साथ स्वच्छता संवाद : बच्चों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ
दमोह| शासकीय सीएम राइज उमावि दमोह में स्वच्छता संवाद बच्चों के साथ आज शुक्रवार को सीएम राइज विद्यालय दमोह में जिला कलेक्टर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी दमोह द्वारा विद्यार्थियों के साथ स्वच्छता संवाद किया गया |
पर्यावरण की दृष्टि से उन समस्त पहलुओं पर अपनी बात रखी जो कदम पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित करते हैं प्रेयर असेंबली के पश्चात स्वच्छता कार्यक्रम संपन्न हुआ| तद पश्चात मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री शर्मा जी द्वारा विद्यालय का भ्रमण किया गया| संस्था प्राचार्य श्री आर.पी.कुर्मी ने स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन संजय खरे ने किया| इस दौरान विद्यालय के समस्त विद्यार्थी ,समस्त शिक्षक और APC श्री मोहन राय तथा अभाना प्राचार्य श्री आलोक सोनवलकर जी एवं प्रधान अध्यापक श्री नरेंद्र अहिरवार उपस्थित रहे|