जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष ने थाना प्रभारी क्यों कहा…बुरा भला.. देखे… वीडियो…

 

जबलपुर यशभारत। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष और अधिवक्ता जीएस ठाकुर ने घमापुर थाना प्रभारी को बुरा-भला कहते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व नगर अध्यक्ष एसपी ऑफिस पहंुचे और एक युवक की मौत जांच मामले पर जमकर पुलिस अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई। उन्होंने घमापुर टीआई पर आरोप लगाया कि मृतक की जांच पर लापरवाही की जा रही है, युवक सोसाइड नोट लिखकर गया था और हाथ पर उन लोगों के नाम लिखें थे जिसकी वजह से वह आत्महत्या कर रहा है। घटना को तीन माह बीत चुकें है परंतु घमापुर पुलिस इस मामले में लीपा पोती करना चाहती है। पूर्व नगर अध्यक्ष ने कहा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी कई बार अवगत कराया जा चुका है परंतु आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है।

पुलिस समझौता कराना चाहती है, पुलिस वाले से विवेचना नहीं बन रही है

पूर्व नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर ने एसपी को शिकायत करते हुए कहा कि घमापुर पुलिस पूरे मामले में समझौता कराना चाहती है और थाने में पदस्थ एक यादव पुलिस कर्मी से तो विवेचना तक करनी नहीं आ रही है। पुलिस कर्मी से 323 की विवेचना नहीं बन रही है कई बार पुलिस कर्मियों से मिला गया परंतु कोई भी इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।

140
आर्दश राजपूत ने आत्महत्या की थी

आर्दश राजपूत शेयर टेªडिंग का काम करता था लेकिन शेयर मार्केट में गिरावट आने के कारण उसके पास लगा लोगों का पैसा डूब गया और जिन लोगों की वजह से नुकसान हुआ था वो आदर्श की परेशानी को सुन नहीं रहे थे। इसी के चलते आदर्श ने आत्महत्या कर ली और सबसे खास बात ये है कि आदर्श ने मौत के पहले 18 पेज का सोसाइड नोट लिखा था जिसमें किस वजह से और किन लोगों के कारण आत्महत्या कर रहा है इसका पूरा उल्लेख किया था।

परिजन यह भी बताते हैं कि सूदखोरों की धमकी से तंग आकर आदर्श कुछ महीनों के लिए शहर से भाग भी गया था, लेकिन फिर जैसे-तैसे घर आ गया और उसके बाद लगातार तनाव में रह रहा था. इसी बीच कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट भी की थी, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. युवक के आत्महत्या करने की घटना 26 सितंबर की रात करीब 10 बजे की है.

141
18 लोगों से पैसा लिया गया, सड़क पर होगा प्रदर्शन

पूर्व नगर अध्यक्ष और अधिवक्ता जीएस ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर दो टूक कहा कि घमापुर पुलिस ने आरोपी 18 लोगों से अच्छा-खासा पैसा ले रखा है जिसकी वजह से आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है, श्री ठाकुर ने कहा कि अगर इस शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होगी सड़क पर बैठकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button