9 को सजेगी भाईयों की कलाई पर राखी : डिजाईनदार राखियों की बहार, सज गया बाजार
नरसिंहपुर यशभारत। भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षा बंधन 9 अगस्त को पूरे देश भर में मनाया जायेगा। इस दिन बहनें अपने भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधेगी वहीं भाई भी अपनी बहनों को जीवन भर रक्षा करने का वचन उन्हें देंगे। वहीं भाई अपने बहनों को उपहार आदि भी देंगे। रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए बहनें तैयारियों में लगी हुई है। पर्व को देखते हुए बाजारों में भी चहल-पहल बढ़ गई है, दुकानदारों द्वारा डिजाईनदार राखियों का स्टाक करके रख लिया था। बाजार में डिजाईनदार राखियों बहनों को लुभा रही है।
जानकारी के अनुसार बच्चों को कार्टून वाली एवं युवकों के लिए ओम, स्वास्तिक के अलावा स्टोन की डिजाइनदार खूबसूरत राखियां खूब लुभा रही हैं। ब्रेसलेट और लुंबा राखियों की जबरदस्त मांग है। बाजार में बच्चों को ध्यान में रख कर कार्टून वाली राखियां बिक रही हैं। इसमें मोटू पतलू, छोटा भीम, बेंन टेंन, टेडी बीयर के शक्ल के साथ ही नन्हें-मुन्नों के लिए बिल्ली, खरगोश, भालू आदि को प्रदर्शित करते राखियां सजाई गई हैं। इनकी कीमत 20 रुपये से लेकर 60 रुपये तक है। रुद्राक्ष, मोती तथा विभिन्न प्रकार के नगों वाली एक से एक नक्काशी की राखी, जो हाथ में आसानी से बांधने लायक है। यह रेशम की डोरी में राखियों को पिरोया गया है। कई प्रकार की वेरायटियों में लुंबा राखी की भी भरमार है। डायमंड तथा चमकीलें नगों की झालरदार और चौड़े शक्ल की राखियों की कीमत 70 से लेकर 300 रुपये तक है। 50 रुपये तक के कीमत वाली ओम, स्वास्तिक बनी ब्रेसलेट और चूड़ीदार शक्ल की राखी को बहनें खूब पसंद कर रही हैं। शंख, सीप, तरह-तरह के फूल और पत्तियों की नक्काशीदार तथा कई धारियों वाली गोल्डेन शेड की रंगीन खूबसूरत राखी भी लुभा रही है। इन राखियों की कीमत 350 रुपये तक है जिन्हें खूबसूरत बाक्स तथा गिफ्ट पैकेट में सजाया हुआ है। राखी दुकानदारों ने बताया कि अभी राखियों की खरीददारी छुट-पुट हो रही है। अभी बाहर रह रहे भाईयों को भेजने के लिए बहनें खरीददारी कर रही हैं।
बसों, ट्रेनों में बढ़ी भीड़भाड़
रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर ट्रेनों एवं बसों में काफी भीड़ भाड़ देखी जा रही है। बसों व ट्रेनों की स्थिति यह है कि पैर रखने तक की जगह नही है। यात्री खड़े होकर सफर करने मजबूर है। वहीं जिनके पास अपने साधन है वह तो निजी साधन से आ जा रहे है लेकिन जिनके पास निजी साधन नही है वह बसों व ट्रेनों मेें सफर कर रहे है।
कपड़ा व खेल खिलौना दुकानों में भी ग्राहकों की भीड़
पर्व के मद्देनजर नगर में कपड़ा दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़भाड़ नजर आ रही है। उक्त कपड़ा दुकानदारों ने भी बाहर जिलों से विभिन्न डिजाईनों के कपड़ों का स्टाक करके रख लिया है। क्योंकि आज के फैशनेबल दौर में महिलाओं, युवतियों, युवाओं को न्यू लुक के कपड़ों की ओर रूझान है, और दुकानदार अपने ग्राहकों को नाखुश नही कर सकते इसलिए उन्होंने विभिन्न डिजाईनों के कपड़े ला रखे है। वहीं नगर में लगी खेल-खिलौनों की दुकान पर रखे खिलौना भी बच्चों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है। दुकानदारों ने खिलौनों का भी स्टाक करके रख लिया है।






