खेलजबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए जल्द होगा टीम का ऐलान, देखें किसे-किसे मिल सकता है मौका

  • भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से खेला जाएगा. यह मुकाबला चेन्नई में आयोजित होगा. भारत-बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं. इसके लिए जल्द ही टीम का ऐलान हो सकता है. भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दे सकती है. लेकिन यह उनकी मौजूदा फॉर्म पर निर्भर करेगा. सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है.
WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

यशस्वी जयसवाल टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. यशस्वी और शुभमन गिल की टीम में जगह लगभग तय है. अगर शुभमन दिलीप ट्रॉफी में अच्छा परफॉर्म करते हैं तो यह उनके लिए अहम मौका हो सकता है. सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को भी टीम इंडिया मौका दे सकती है. सरफराज और जुरेल भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर चुके हैं. टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके रवींद्र जडेजा को भी मौका मिल सकता है. जडेजा अनुभवी ऑलराउंडर हैं.

टीम इंडिया स्पिनर्स पर विशेष ध्यान दे सकती है. कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार को भी मौका मिल सकती है. भारतीय टीम अर्शदीप सिंह के नाम पर भी विचार कर सकती है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चयन समिति खिलाड़ियों के दिलीप ट्रॉफी के प्रदर्शन पर भी नजर रखेगी. विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत की जगह लगभग तय है. पंत ने दमदार वापसी की है. वे मुख्य विकेटकीपर बैटर बन सकते हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित टेस्ट टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप/अर्शदीप सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button