मृतक की हुई पहचान पुलिस पड़ताल में जुटी *मझोली के कोनी गांव के खेत में मिला था धड़ कटंगी थाना क्षेत्र में मिला था सिर और हाथ*

जबलपुर यश भारत
जिले के मझौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोनी गांव के खेत में विगत 19 जून को धड़ मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल निर्मित हो गया था मृतक का सिर एवं हाथ कटंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरगवा गांव के पास मिलने से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई थी घटना के बाद से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर सिहोरा एसडीओपी भावना मरावी एवं हमराह स्टाफ द्वारा की गई पड़ताल के बाद मृतक के शव की पहचान कर ली गई इस घटना के संबंध में सिहोरा एसडीओपी भावना मरावी ने जानकारी देते हुए बताया कि मझौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोनी ग्राम के एक खेत में मृतक का 19 जून को धड मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा धड़ को अपने कब्जे में लेकर पूरे घटना की विवेचना की जा रही थी वहीं दूसरी ओर कटंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुरगवा गांव के पास मृतक का सिर एवं एक हाथ कटंगी पुलिस को मिला था अलग-अलग मिले धड़ एवं सिर को लेकर सिहोरा एसडीओपी भावना मरावी एवं पाटन एसडीओपी सारिका पांडे द्वारा मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे थे जिसके आधार पर मझौली पुलिस द्वारा उसकी पहचान मनोज कुमार राजपूत निवासी बड़ी कोनी का रहने वाला था घटना के 1 दिन पूर्व दोपहर 3:00 बजे अपने घर से निकला हुआ था 19 जून को उसका धड़क घर से 500 मीटर दूर मिला था परिजनों द्वारा मृतक की शिनाख्त कर ली गई पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया पुलिस ने ऐसी उम्मीद जताई है कि आरोपी शीघ्र ही सलाखों के पीछे होंगे/