जबलपुरमध्य प्रदेश
71 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने मेडिकल कॉलेज को किया देह दान : जबलपुर में परिवार जनों ने सौंपा शव

जबलपुर। जबलपुर में यादव कॉलोनी निवासी एक 71 वर्षीय बुजुर्ग महिला की एक निजी अस्पताल में मौत हुई गई। जिसके बाद बुजुर्ग महिला के देह को परिवारजनों ने मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग को सौंपा हैं।
दरअसल नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में प्रायोगिक अध्ययन के लिए भावी चिकित्सकों को मृत देह की आवश्यकता होती है। जिसको लेकर 71 वर्षीय बुजुर्ग छाया बेडेकर ने देहदान के लिए कलेक्ट्रेट में अपना संकल्प पत्र भरा हुआ था। जिनके निजी अस्पताल में निधन होने के बाद परिजनों ने बॉडी को मेडिकल के एनाटॉमी विभाग को सौंप दिया। जो अब भावी चिकित्सकों के अध्ययन के काम में आएगी।