छिंदवाड़ा दवा प्रकरण में ड्रग कंट्रोलर सहित 3 अधिकारी निलंबित
छिंदवाड़ा दवा प्रकरण में ड्रग कंट्रोलर सहित 3 अधिकारी निलंबित
CM डॉ. यादव ने दिए कठोर कार्रवाई के निर्देश
भोपाल, यशभारत। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छिंदवाड़ा दवा प्रकरण में संवेदनशीलता दिखाते हुए सभी दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि मानव जीवन की सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर उच्च स्तरीय बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए और तत्काल प्रशासनिक कार्रवाई की घोषणा की।
तत्काल प्रशासनिक और कानूनी कार्रवाई
लापरवाही के मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए ड्रग कंट्रोलर दिनेश मौर्य को स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि तीन अधिकारियों को निलंबित किया गया है। निलंबित अधिकारियों में औषधि निरीक्षक छिंदवाड़ा गौरव शर्मा, औषधि निरीक्षक जबलपुर शरद कुमार जैन, और उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन शोभित कोस्टा शामिल हैं।
‘कोल्ड्रिफ’ सिरप की जांच रिपोर्ट में नमूने अमान्य पाए जाने पर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कोल्ड्रिफ सिरप के विक्रय पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही दुकानों में मौजूद स्टॉक जब्त करने का आदेश दिया। सबसे महत्वपूर्ण निर्देश यह है कि छिंदवाड़ा और आस-पास के जिलों में जिन परिवारों ने यह दवा ली है, उनके घरों से दवा रिकवर करने के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं सहित सभी सरकारी कर्मचारियों का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र में बिकने वाली अन्य दवाओं की प्रभावशीलता का भी आंकलन कराने और दवाओं पर चेतावनी व सावधानियां लिखने के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए विशेष जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए।
अंतरराज्यीय समन्वय और विशेषज्ञ जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोल्ड्रिफ सिरप की निर्माता कंपनी पर कार्यवाही के लिए तमिलनाडु राज्य सरकार को घटनाक्रम से अवगत कराया गया है। साथ ही ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया और हिमाचल व तमिलनाडु के ड्रग कंट्रोलर्स को भी सूचना दी गई। जांच में तेजी लाने के लिए नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल और सेंट्रल ड्रग्स स्टेण्डर्ड कंट्रोल आर्गेनाइजेशन का सहयोग लिया गया। गंभीर मामलों को आगे के इलाज के लिए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, नागपुर भी रैफर किया गया है। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों के संगठन और केमिस्ट एसोसिएशन के सहयोग से जागरूकता फैलाने पर भी जोर दिया।
बैठक में उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल, राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, मुख्य सचिव अनुराग जैन और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य संदीप यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।







