इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

बालाघाट में 14 लाख का इनामी नक्सली मारा गया, टाडा दडेकसा दलम का सदस्य था

दशकों से नक्सली समस्या से जूझ रहे बालाघाट जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नक्सली उन्मूलन में लगे हॉकफोर्स को 29 सितंबर को एक और बड़ी नक्सली को मार गिराने की सफलता मिली है। नक्सली की पहचान नक्सली दलम टाडा दडेकसा के सक्रिय सदस्य 25 वर्षीय नक्सली कमलु के रूप में की गई। जिस पर 14 लाख का इनाम घोषित था।

घटना 29 सितंबर की सुबह की है, जब तड़के रूपझर थाना अंतर्गत कुंदल-कोद्दापार और सोंगुदा के जंगल में एसडीजी बिरसा हॉकफोर्स की जंगल सर्चिंग के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। नक्सलियों से जवानों पर किए गए फायर के जवाब में हॉकफोर्स की ओर से की गई फायरिंग में नक्सली कमलु को मार गिराया।

यह इस वर्ष की तीसरी बड़ी सफलता है। इससे पूर्व 22 अप्रैल की तड़के गढ़ी थाना अंतर्गत कदला के जंगल में बालाघाट पुलिस ने 14-14 लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली एरिया कमांडर और गार्ड भोरम देव में एरिया कमांडर, टांडा दलम और वर्तमान में विस्तार दलम में काम कर रही एसीएम सुनीता और नक्सली कबिर की गार्ड रही, खटिया मोचा दलम में एसीएम और वर्तमान में विस्तार दलम में सक्रिय सरिता को मार गिराया है। जिनके पास से बंदूके, कारतूस, बड़ी मात्रा में नक्सली असलहा और खाने पीने की सामग्री बरामद की गई है।

29 सितंबर को एक बार फिर हॉकफोर्स और नक्सली के बीच एक्सचेंज ऑफ फायर में हॉकफार्स के जवानों ने बहादुरी का परिचय देते हुए 1 नक्सली कमलु को मार गिराया है। इस घटना के बाद आईजी संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ और सीईओ हॉक मौजूद है। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि और भी नक्सलियों के घायल होने की जानकारी मिली है। घटना के बाद क्षेत्र के जंगलों में सर्चिंग तेज कर दी गई है।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button