10 रुपए के रिचार्ज में गवां दिए 1 लाख 49 हजार रुपए : ऑनलाइन धोखेबाजी का शिकार हुआ युवक
गढ़ा थाने में मामला कायम, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा शाही नाका में रहने वाले एक युवक को ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करना उस वक्त महंगा पड़ गया जब उसके खाते से 1 लाख 49 हजार रुपए गायब हो गए। खाते से गायब हुई रकम का पता युवक को उस वक्त लगा जब बैंक से उसके मोबाइल पर एसएमएस आया। इसके बाद उसने गढ़ा थाने पहुुंचकर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई।
गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि गढ़ा के शाहीनाका निवासी कपिल जैन ने शिकायत की है कि बीते दिन उसने बीएसएनएल की ऑनलाइन साइड पर जाकर 10 रुपए का रिचार्ज किया था, जो हुआ नहीं। लेकिन शाम को उसके खाते से 1 लाख 49 हजार रुपए कट गए। बैंक से रकम कटने का मैसेज आया तो उसने बैंक जाकर पूछताछ की। लेकिन बैंक अधिकारियों को यही जबाब था कि वह राशि कैसे कटी और कहां से कटी इसकी जानकारी नहीं दे सकते। पुलिस ने युवक की शिकायत पर प्रकरण को जांच में लिया और सायबर सेल को मामले की जानकारी दी है।