जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
अगामी त्यौहारों के परिप्रेक्ष्य में सोशल मीडिया पर रखें पैनी निगाहें,साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने वाले अथवा धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले लोगो पर करें कड़ी कार्रवाई, आई जी द्वारा कानून व्यवस्था की समीक्षा कर किया निर्देशित

जबलपुर यश भारत। पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन अनिल सिंह कुशवाह द्वारा जोन के डी.आई.जी. एवं पुलिस अधीक्षक की बैठक ली गई, आगामी त्यौहारों के परिपेक्ष्य मे सर्तकता बरतने एवं सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग करने, असामाजिक तत्वो के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने, फरार अपराधियों, वारंटियों को गिरफतार करने, अवैध नशीले पदार्थो/शराब कार्यावाही एवं यातायात दुर्घटना मे कमी लाने के निर्देश दिए गए।

असामाजिक तत्वों के खिलाफ हो कठोर कार्यवाही
अनिल सिंह कुशवाह के द्वारा कानून व्यवस्था स्थिति की समीक्षा कर निर्देशित किया कि अगामी त्यौहारों के परिप्रेक्ष्य में सर्तकता बरती जावे, सोशल मीड़िया पर पैनी निगाह रखी जावे, साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने वाले अथवा धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले लोगो, असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जावे, होलिका दहन, धूलेडी, रंग पंचमी, रमजान, ईद, चैत नवरात्र आदि त्यौहारों पर निकलने वाले जुलूस एवं आयोजित कार्यक्रमों के दौरान पर्याप्त पुलिस बल लगाने के निर्देश दिये गये। आगामी त्यौहारों के दौरान बाजारों/मार्केट मे पुलिस व्यवस्था लगाई जाकर पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया।

लंबित अपराधों की समीक्षा कर आरोपियों को करें गिरफ्तार
-लंबित अनसुलझे अपराधों की समीक्षा कर हत्या, हत्या का प्रयास, बलात्कार, लूट के ऐसे प्रकरण जिनमे अभी तक आरोपियों की गिरफतारी नहीं हुई है उनमें अज्ञात आरोपियों की पतारसी करने, ईनाम उद्घोषणा करने, आरोपी शीघ्र गिरफतार करने तथा संपत्ति संबंधी अपराध नकबजनी, चोरी, लूट के प्रकरणों मे पुलिस टीम लगाकर आरोपियों की पतारसी कर माल मशरूका बरामद करने के निर्देश दिए गए।जघन्य गंभीर सनसनीखेज अपराधों में चिन्हित अपराधों की समीक्षा कर चिन्हित अपराधों की तत्परता से विवेचना करने एवं विवेचना/न्यायालय विचारण मे लंबित चिन्हित अपराधों की प्रतिदिन की मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। अनुसूचित जाति/जनजाति पर घटित अपराधों के 02 माह से अधिक अवधि से लंबित अपराधों के कारणों की समीक्षा कर उनमे अतिशीघ्र माननीय न्यायालय मे चालान प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। अनुसूचित जाति/जनजाति संबंधी प्रकरणों मे पुलिस के पास लंबित राहत राशि प्रकरणों मे शीघ्र पूर्ति कर समिति को भेजने हेतु निर्देशित किया गया।

महिला संबंधी अपराधों पर रखें नजर
महिला संबंधी अपराधों बलात्कार, अपहरण, शीलभंग की सूचना प्राप्त होने पर तत्परता से कार्यवाही करने तथा क्षेत्र में बालिकाओं/महिलाओ मे सुरक्षा का भाव जागृत हो इस हेतु क्षेत्र मे पुलिस की सतत् उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया।

रा.सु.का., जिलाबदर, की कार्रवाई हो तेज
अवैध शराब बेचने वाले, गांजा/स्मैक बेचने वालो व उपयोग करने वाले, जुऑ, सट्टा खिलाने/खेलने वालो पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। आदतन अपराधियों का रिकार्ड छांटकर रा.सु.का., जिलाबदर, की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

गुम बालक/बालिकाओं की पतासाजी- पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा गुम अव्यस्क बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु ” ऑपरेशन मुस्कान‘‘ चलाया गया जिसमें विवेचना मे आई साक्ष्य के आधार पुलिस टीम को विभिन्न स्थानों, मध्य प्रदेश के अन्य जिलों मे तथा मध्य प्रदेश के बाहर अन्य प्रदेश में भेजा गया। परिणामस्वरूप जबलपुर जोन के जिलों मे माह फरवरी में कुल 246 गुम बालक/बालिकाओं (बालिका-208, बालक-38) को दस्तयाब किया गया। पुलिस अधीक्षकों को इसी प्रकार लंबित गुम बालक/बालिकाओं की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया।

यातायात दुर्घटनाओं के स्थानों को करें मार्क – यातायात दुर्घटनाओं की समीक्षा कर इनमें कमी लाये जाने हेतु जिले में घटित यातायात दुर्घटनाओं का विश्लेषण, वर्गीकरण कर, यातायात दुर्घटनाए किन स्थानों पर एवं किस समय मे अधिक हो रही है ऐसे स्थानों को चिन्हित कर घटना केे कारणों को ज्ञात कर उनका निराकरण, संबंधित विभाग/एजेंसी से समन्वय कर कराये जाने के निर्देश दिये गये।

सी.सी.टी.वी. कैमरों को लगवाने दें जोर
पुलिस द्वारा जनता को सुरक्षा की दृष्टि से जागरूक कर घरों, कॉलोनी, दुकानों एवं जिला पंचायत के माध्यम से ग्रामों मे विभिन्न स्थानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरों को लगवाने एवं उनका एक कैमरा की दिशा रोड की ओर रखने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे किसी भी घटना को सुलझाने में जनता का सहयोग उक्त सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से प्राप्त किया जा सकें।

थानो मे हो माइक्रो बीट व्यवस्था
सभी जिलो के थानो मे माइक्रो बीट व्यवस्था लागू कर, थानो में पदस्थ प्रत्येक पुलिस अधिकारियों /कर्मचारियों को मोहल्ला/ग्राम वितरित कर बीट की जानकारी एकत्र करने हेतु निर्देशित किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा ऑन लाईन प्रेषित समंस/वारंट की समीक्षा कर उनकी विधिवत् तामीली करने एवं सीसीटीएनएस मे अपलोड करने के निर्देश दिए गए।

ये रहे मौजूद –आई.जी. अनिल सिंह कुशवाह द्वारा जोन के डी.आई.जी. एवं एस.पी. की बैठक ली गई, बैठक मे पुलिस महानिरीक्षक/उप महानिरीक्षक, छिंदवाडा रेंज सचिन अतुलकर, पुलिस उप महानिरीक्षक, जबलपुर रेंज अतुल सिंह, पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन, पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील मेहता, पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर मृगाखी डेका, पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा सुंदर सिंह कनेश एवं पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा अजय पांडे उपस्थित रहें।
