जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाः लोहे की पेटी, चापर लेकर उत्तरपुस्तिकाएं लेने पहंुचे केंद्राध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि

जबलपुर, यशभारत। कोरोना की दो लहरों के बाद अब तीसरी लहर में परीक्षाओं का दौर सुचारू रूप से शुरू हो गया है। शिक्षा विभाग ने एमएलबी स्कूल से 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्री का वितरण किया। शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा में परीक्षा प्रश्न पत्र को एमएलबी से रवाना किया गया। केंद्राध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि विद्यालय में सामग्री लेने पहुंचे और अपने-अपने थाना क्षेत्र में प्रश्न पत्र की पेटी जमा की।

WhatsApp Image 2022 02 16 at 11.13.26

 मप्र शिक्षा मंडल द्वारा 17 फरवरी से 12वीं और 18 फरवरी से दसवीं की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए जबलपुर जिले में 107 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें शहरी के लिए 44 और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 63 केंद्र शामिल हैं। परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्र पहुंचाने का कार्य एक दिन पहले ही जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में पूरा हो चुका है। परीक्षा केंद्रों में बैठक व्यवस्था का कार्य अवकाश के बाद भी स्कूलों में संचालित किया जा रहा है। माडल स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल में जिन शिक्षकों की ड्यूटी वीक्षक के तौर पर लगी है उनके लिए ब्रीफिंग का कार्य स्कूल में किया जा रहा है। किस तरह से 17 फरवरी को सुबह से परीक्षाओं का संचालन करना है यह सारी जानकारी एक बार फिर दी जा रही है। प्रश्नपत्र कितने बजे देना है, उत्तर पुस्तिका कब देना है, बिना मास्क लगाए प्रवेश नहीं दिया जाना है यह सारी जानकारी दी गई।

WhatsApp Image 2022 02 16 at 11.13.25

दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के संचालन हेतु उड़नदस्ता दल का गठन : कलेक्टर परीक्षा नियंत्रण कक्ष के निर्देशानुसार 17 व 18 फरवरी से होने वाली परीक्षाओं के सफल संचालन व नकल अंकुश लगाने के लिए नियमानुसार उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है। दल में अधिकारियों के सिाथ ही शिक्षकों- व्याख्याताओं की ड्यूटी लगाई गई है। सभी उड़दस्ता दलों को कलेक्ट्रेट प्रशासनिक परीक्षा नियंत्रण कक्ष में उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही जबलपुर ग्रामीण, सिहोरा, कुंडम और पाटन के लिए दल के सदस्य अपने दल प्रभारी के पास उपस्थति देंगे। उड़दस्ता में दस दलों का गठन किया गया है। जिसमें अधारताल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी परीक्षा केंद्र, रांझी के केंद्र, जबलपुर-पनागर के सभी परीक्षा केंद्रों, गोरखपुर, कुंडम, पाटन, सिहोरा, शहपुरा, संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों के साथ ही कंप्यूटर संबंधित कार्यों के लिए दल गठित किए गए हैं। प्रतयेक दल कम से कम चार सदस्यों को शामिल किया गया है। सभी दलों को निर्देश है। कि वे परीक्षा समय सारिणी के अनुसार अपनी उपस्थिति दल प्रभारी अधिकारी को दें।

 

WhatsApp Image 2022 02 16 at 15.10.00 2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App