जबलपुरमध्य प्रदेश
मेडिकल में अधेड़ की मौत : 108 वाहन से किया था भर्ती, नहीं हो सकी शिनाख्त

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल थाना अंतर्गत रोड पर पड़े एक अधेड़ को 108 से मेडिकल में भर्ती किया गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। लेकिन अधेड़ कौन है और कहां का निवासी है, इस विषय में कोई जानकारी नहीं है।
पुलिस ने बताया कि कल सूचना मिली थी कि एक अधेड़ को मेडिकल में भर्ती कराया गया है, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। लेकिन अभी तक अधेड़ की शिनाख्त नहीं हो सकी है। इस हेतु सभी थाने में अधेड़ की फोटो भेजी गई है, ताकि मामले में जानकारी मिल सके। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर, शव को पीएम हेतु भेजते हुए मामले की पड़ताल शुरु कर दी है।