BREAKING : खड़े ट्रक में पीछे से टकराया ट्रक, एक की मौत
मंडला|बीजाडांडी थाना के अंतर्गत एक खड़े ट्रक से पीछे से आ रहा ट्रक टकरा गया। जिसमें चालक की मौत हो गई। परिचालक को गंभीर अवस्था में जबलपुर मेडिकल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे तीस में ग्राम धनवाही के पास सडक़ किनारे खड़े ट्रक से रायपुर से सागर लोहे की सरिया लेकर जा रहा ट्रक टकरा गया। ग्राम धनवाही में ट्रक सडक़ किनारे खड़ा हुआ था उक्त ट्रक पर कोई मौजूद नहीं था। जिससे लोहे की सरिया लेकर सागर जा रहा ट्रक पीछे से टकरा गया। घटना की जानकारी मिलने पर बीजाडांडी पुलिस व 108 एंबुलेंस पहुंची ओर ट्रक पर सवार चालक परिचालक को बाहर निकाला।
एम्बुलेंस से दोनो को बीजाडांडी सीएचसी भेजा गया। दोनो की हालत गंभीर देखते हुए जबलपुर मेडिकल रेफर किया गया। उपचार के दौरान ट्रक चालक नरेंद्र यादव पिता बलराम यादव उम्र 35 वर्ष निवासी बांदरी जिला सागर की मौत हो गई। जबकि परिचालक पंचम यादव पिता पुन्नी यादव उम्र 45 वर्ष निवासी बांदरी जिला सागर का जबलपुर मेडिकल पर इलाज जारी है। ट्रक के भी सामने के परखच्चे उड़ गए हैं। घटना की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है।