जबलपुरमध्य प्रदेश
मायके गई पीडि़ता के घर चोरों का धाबा : कीमती जेवरात शातिर चोरों ने किए पार

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर में मायके गई पीडि़ता के घर चोरों ने धाबा बोलकर हजारों के जेवरात पार कर दिए। जब पीडि़त घर वापस आई तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ देखकर आवक रह गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि श्रीमती अलका चौधरी 26 वर्ष निवासी शक्तिनगर ने बताया कि उसके पति बाहर गए थे और वह अपने मायके रांझी अपना मकान बंद करके चली गयी थी। देवर ने बताया कि कमरे का ताला टूटा है। घर आकर देखा तो आलमारी का सामान बिखरा हुआ था अंदर जाकर देखी तो कमरे के अंदर रखी आलमारी खुली थी। आलमारी के लाकर में उसके सोने चांदी के जेवर सोने की चैन, अंगूठी, कंगन, झुमकी, चांदी की पायल, बालचोटी, हाथ की मेंहदी, बाजूबंद , बिछिया , हाफ करधन गायब थे ।