मध्य प्रदेशराज्य

नाबालिग बालिका बरामद : बीना रेलवे स्टेशन में मिली, पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ जिले के थाना सानौधा पुलिस को शाहपुर चौकी क्षेत्र से रात्रि में गायब हुई नाबालिग़ बालिका को 2 घंटे में बरामद करने में सफलता मिली है।

सानौधा थाना प्रभारी भारत सिंह ठाकुर को सूचना मिली कि 27 जुलाई की रात्रि लगभग 11 बजे ग्राम शाहपुर से एक 16 वर्षीय नाबालिग बालिका घर से बिना बताए कहीं चली गई है। यह जानकारी मिलने पर थाना सानौधा प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ने तत्परता दिखाते हुए बालिका के परिजनों से संवाद कर उसके हुलिए व पहने गए वस्त्रों का विवरण एकत्र कर कंट्रोल रूम में पदस्थ उप निरीक्षक रेडियो आर.के.एस. चौहान को सूचना दी। जिस पर उपनिरीक्षक चौहान ने तकनीकि सहायता के आधार पर यह ज्ञात किया गया कि बालिका बीना क्षेत्र में हो सकती है। इस आधार पर उन्होंने तुरंत थाना बीना एवं जीआरपी थाना बीना को सतर्क किया तथा डायल 100 की टीम को तत्काल बीना रेलवे स्टेशन रवाना किया।

सभी टीमों की सक्रियता एवं समन्वित प्रयासों से थोड़ी ही देर में बालिका बीना रेलवे स्टेशन पर पहचान ली गई और सकुशल बरामद कर थाना बीना लाया गया। रात्रि में ही सानौधा थाना स्टाफ ने परिजनों को सूचित कर बालिका को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों ने सागर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि समय रहते तत्काल यह कार्रवाई नहीं की होती तो बालिका के जीवन पर संकट आ सकता था। इस प्रकार सागर पुलिस की तत्परता, समन्वय एवं मानवीय दृष्टिकोण के कारण एक नाबालिग बालिका को संभावित खतरे से सुरक्षित बचाया जा सका।

गायब हुई नाबालिग़ युवती को रातों-रात 2 घंटे में ही तलाश कर उसके परिजनों को सुपुर्द करने में थाना प्रभारी सानौधा भरत सिंह ठाकुर,उप निरीक्षक अशोक उपाध्याय, उप निरीक्षक रेडियो आर.के.एस. चौहान, थाना प्रभारी बीना अनुप यादव, जीआरपी थाना बीना स्टाफ एवं डायल 100 टीम बीना की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button