जबलपुर लोकायुक्त ने पंचायत सहायक विस्तार अधिकारी को 10 हजार की रिश्वत लेते दबोचा : वेतन वृद्धि लगाने के एवज में मांग रहा था रकम

जबलपुर, यशभारत। लोकायुक्त ने आज शुक्रवार को पंचायत सहायक विस्तार अधिकारी प्रभारी लेखा शाखा जनपद पंचायत सिवनी को दस हजार रुपये के रंग लगे हुए रिश्वत के नेाटों के साथ दबोच लिया। लोकायुक्त को सचिव, खुरई ब्लॉक ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया था कि वेतन वृद्धि लगाने के एवज में आरोपी रिश्वत की मांग कर रहा था। जिसके बाद टीम ने आरोपी ने पूरी योजना बनाकर आरोपी को बदोच लिया।
जानकारी अनुसार राजिक अंसारी निवासी बारापत्थर ने लिखित शिकायत लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में प्रस्तुत की थी। आवेदक सचिव के पद पर खुरई ब्लॉक बकोड़ी में पदस्थ है जिसकी वर्ष 2019 से 2021 तक की वेतन वृद्धि लगना है जो नहीं लगाई जा रही थी। इस काम के लिए जब प्रार्थी जनपद पंचायत सिवनी में पदस्थ गणाराम कटरे से मिला तो उसके द्वारा वेतन वृद्धि लगाने के एवज में 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई । जिसे लोकायुक्त टीम के द्वारा 10000 लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया । दल में निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक भूपेंद्र दीवान एवं दल के अन्य सदस्य मौजूद रहे।