मुख्यमंत्री का सख्त संदेश: कानून से ऊपर कोई नहीं, 2 पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज
Chief Minister's strong message: No one is above the law, murder case filed against 2 policemen

मुख्यमंत्री का सख्त संदेश: कानून से ऊपर कोई नहीं, 2 पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज
भोपाल, यश भारत। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश में कानून सबके लिए समान है, चाहे वह आम नागरिक हो या वर्दीधारी। उन्होंने कहा कि अपराध करने वाला कोई भी व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा।
दरअसल, भोपाल में हाल ही में मारपीट के एक मामले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद दो पुलिसकर्मियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है।
सरकार ने यह कदम यह संदेश देने के लिए उठाया है कि कानून व्यवस्था के प्रति कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि जनता के साथ किसी भी तरह का अन्याय या अत्याचार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।







