जबलपुरमध्य प्रदेश
छोटी लाइन फाटक में मिला महिला का शव : क्षेत्र में हड़कंप
परिजनों की तलाश, नहीं हो सकती शिनाख्त

जबलपुर, यशभारत। छोटी लाइन फाटक के पास एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। राहगीरों ने आनन-फानन में मृतिका को 108 एम्बुलेंस से मेडिकल अस्पताल भिजवाया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने जाचं शुरु कर दी है, लेकिन अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज के बॉर्यब्यॉय कृष्णकुमार बैगा ने बताया कि एक महिला उम्र करीब 40 साल का शव छोटी लाइन फाटक के पास पाया गया था, जिसे मेडिकल भेज दिया गया था। पुलिस मामले में महिला के परिजनों को तलाश करने में जुटी है।