जबलपुरमध्य प्रदेश

सीनियर नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता : मंडला जिले से सोनम कछवाहा का मध्य प्रदेश हैंडबॉल टीम में चयन

मंडला, यश भारत।

52 वी सीनियर नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दादर नगर हवेली मैं दिनांक 16 मार्च से 20 मार्च 2024 तक प्रतियोगिता आयोजित कि जायेगी । जिसमें मंडला ज़िले से सोनम कछवाहा का सीनियर नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगता के लिये चयन किया गया।

चयनित खिलाड़ी को अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रशिक्षक सुश्री सोना दुबे के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है । आयोजित राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगता मैं मंडला ज़िले के खिलाड़ी सोनम कछवाहा मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे । दिनांक 14 मार्च को मध्य प्रदेश टीम रतलाम से दादर नगर हवेली के लिए रवाना हो गई।

वर्तमान समय में सोनम कछवाहा निर्मला सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पीटीआई के पद पर कार्यरत हैं ।

 

खिलाड़ी के चयन होने पर जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग अधिकारी रविंद ठाकुर निर्मला स्कूल मैनेजर सिस्टर ज्योत्स्ना प्राचार्या सिस्टर ललिता कुजूर उपप्राचार्य सिस्टर क्लारा आकाश खत्री पंकज उसराठे रामा परते पी.टी.ई ब्रजमी बैरागी, शोभना कछवाहा, प्रखर पटेल, योकेश मिश्रा सत्यम बर्मन और स्कूल से सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं एवं समस्त खेल प्रेमियों ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel