क्षेत्र का नाम किया रोशन : वासु , संस्कार अग्रवाल सीए फाइनल परिणाम में हुए चयनित

मंडला| जिले के होनहार छात्र वासु अग्रवाल ने घोषित सीए फाइनल परीक्षा परिणामों में सफलता प्राप्त की, इन्होंने इस सफलता से परिवार और नगर का नाम रोशन किया। वासु हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी व्यवसायी संजय अग्रवाल और गृहिणी संगीता अग्रवाल के सुपुत्र हैं। वासु की प्रारंभिक शिक्षा भारत ज्योति विद्यालय और केन्द्रीय विद्यालय में हुई,इसके पश्चात इंदौर में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से शिक्षा प्राप्त की और सीए फाइनल में चयनित हुए।शुभचिंतकों ने बधाई प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए कामना की ।
संस्कार अग्रवाल सीए फाइनल परिणाम में हुए चयनित
जिले के होनहार छात्र संस्कार अग्रवाल ने घोषित सीए फाइनल परीक्षा परिणामों में सफलता प्राप्त की, इन्होंने इस सफलता से परिवार और नगर का नाम रोशन किया। संस्कार शंकर नगर राजीव कालोनी निवासी राजेश अग्रवाल और गृहिणी सीमा अग्रवाल के सुपुत्र हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा मोंटफोर्ट स्कूल मंडला से हुई है, उसके बाद नवंबर 2020 में फाउंडेशन क्लीयर किया।सीए की तैयारी में नवंबर 2021 इंटर ग्रुप और नवंबर 2024 के परिणाम में फाइनल में चयनित हुए, कड़ी मेहनत करते हुए फर्स्ट अटेम्प्ट में क्लीयर किया। सीए फाइनल में चयनित हुए।शुभचिंतकों ने बधाई प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए कामना की ।