
भोपाल यश भारत। राजधानी भोपाल के खजुरी थाना क्षेत्र में. गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की जहां मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी लगने पर खजूरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही करने के उपरांत शवो का पंचनामा कर कार्यवाही की। उक्त घटना के संबंध में खजूरी थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया गया घटना उसे समय हुई जब रात करीब 3:00 बजे सीहोर से बैरागढ़ की ओर आ रही है हुंडई वेन्यू कर क्रमांक एम पी 04ईए 6004 मैं कुछ लोग सीहोर से वापस वैरागढ की ओर आ रह थे तभी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ और खंभे से टकरा गई जिसमें कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। कार के मालिक का नाम
कमलेश आहूजा पिता अशोक आहूजा बताया जा रहा है। इस घटना में मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी हाला की बाद में इनकी पहचान हो गई है।बताया गया है की वाहन चिरायु तरफ से बैरागढ़ जाते समय इंदौर भोपाल हाईवे पर एचसी पेट्रोल पंप के पास कार पेड़ और खंभे से टकरा गई और यह हादसा घटित हो गया। पुलिस के अनुसार वाहन स्वामी कमलेश आहूजा से फोन नं. 9770707552 पर संपर्क किया जिसके द्वारा फोन रिसीव नही किया। पहले मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। हाला की बाद में उनकी पहचान कर ली गई थी।घायल राहुल कंडारे पिता किशनलाल कंडारे उम्र 25 साल निवासी म.नं. बी 65 आरामशीन रोड बैरागढ़ भोपाल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में इनकी हुई मौत
मृतक विशाल दबी पिता राजू दबी उम्र 25 साल निवासी शंकर मंदिर के पास आरा मशीन रोड थाना थाना बैरागढ़ भोपाल जो अभी कपड़े की दुकान पर काम करता था दूसरा पंकज सिसोदिया पिता चंपकलाल सिसोदिया उम्र 25 साल निवासी आरा ंमशीन रोड थाना बैरागढ़ जिला भोपाल कुणाल कंडारे के साथ उसी के घर पर रहता था जो साइकिल पर मैकेनिक का काम करता था वही तीसरा ,प्रीत आहूजा भाई कमलेश आहूजा जिसकी स्वयं की कपड़े की दुकान थाना बैरागढ़ के सामने थी 04 पेशेंट राहुल कंडारे पिता किशनलाल कंडारे उम्र 27 साल निवासी बाबा गोविंद राम दरबार के पास आरा मशीन रोड थाना बैरागढ़ जिला भोपाल मोबाइल नंबर 8269 194527 कपड़े की दुकान पर काम करता था कर कमलेश आहूजा की थी कर को चालक प्रीति आहूजा चल रहा था विशाल दबी पास वाली सीट पर बैठा था पीछे वाली सीट पर राहुल और कमलेश बैठे थे और दरबार होटल पर खाना खाने सीहोर गए थे सीहोर से वापस आते समय एचपी पेट्रोल पंप के सामने इंदौर भोपाल हाईवे फॉर्चून होटल की टाइमिंग पर एक्सीडेंट हुआ