जबलपुरमध्य प्रदेश

हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक की डेयरी पर चला बुल्डोजर : 2 करोड़ की जमीन पर 30 लाख की लागत से बना रखी थी डेयरी….देखें वीडियो….

माफिया के खिलाफ प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की सयुंक्त कार्यवाही

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

IMG 20220902 110505

जबलपुर, यशभारत। हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक की गोरैयाघाट स्थित अवैध डेयरी पर आज शुक्रवार को सुबह पुलिस प्रशासन का बुल्डोजर चला। यहां 2 करोड़ की शासकीय जमीन पर करीब 30 लाख रुपये की लागत से टीन शेड तान रखे थे। मौके पर किसी अप्रिय स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है।

                          माफिया विरोधी अभियान के तहत जिला प्रशासन ने आज पुलिस और नगर निगम के सहयोग से बड़ी कार्यवाही कर रांझी तहसील के अंतर्गत ग्राम गुरैय्याघाट में करीब 10 हजार 500 वर्ग फुट शासकीय भूमि को हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया है । माफिया अब्दुल रज्जाक द्वारा इस भूमि पर टीन शेड डालकर डेयरी बना ली गई थी । अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई इस भूमि की कीमत करीब 2 करोड़ 30 लाख रुपये है । कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की यह कार्यवाही अपर कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में की गई ।
       तहसीलदार रांझी श्याम नन्दन चंदेले के अनुसार ग्राम गुरैय्याघाट के खसरा नंबर 99/2 की लगभग 10 हजार 500 वर्गफुट शासकीय भूमि पर माफिया अब्दुल रज्जाक द्वारा शेड डालकर डेरी बना ली गई थी । कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के निर्देश पर आज पुलिस और नगर निगम के सहयोग से की गई कार्यवाही में इस शेड को जेसीबी मशीनों की सहायता से जमींदोज कर दिया गया । तहसीलदार रांझी के मुताबिक माफिया के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई इस शासकीय भूमि की अनुमानित कीमत लगभग 2.30 करोड़ रुपये है ।
      शासकीय भूमि को माफिया के कब्जे से मुक्त कराने और इस पर हुये अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की इस कार्यवाही के दौरान एसडीएम रांझी ऋषभ जैन, अतिरिक्त तहसीलदार रांझी सुरेश सोनी, डीएसपी ग्रामीण अपूर्वा किलेदार, बरेला थाना प्रभारी जीतेन्द्र यादव, बरगी थाना प्रभारी रितेश पाण्डेय, चौकी प्रभारी गौर टेकचंद शर्मा एवं नगर निगम अतिक्रमण प्रभारी सागर बोरकर भी मौजूद थे ।

IMG 20220902 110439

जब्त किए गए दस्तावेज
गौरतलब है कि नया मोहल्ला निवासी अरशद खान को धमकाकर उसकी पैतिृक जमीन हड़पने जाने के मामले में अब्दुल रज्जाक को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान पुलिस रज्जाक को डेयरी लेकर पहुंची थी, जहां अनेक प्रॉपर्टी के दस्तावेज जब्त किए गए है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button